{"_id":"691722661b809be4ab03edda","slug":"childrens-day-children-enthusiastically-participated-in-sports-meerut-news-c-40-1-smrt1041-110706-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाल दिवस : बच्चों ने उत्साह के साथ खेलकूद में हिस्सा लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाल दिवस : बच्चों ने उत्साह के साथ खेलकूद में हिस्सा लिया
विज्ञापन
सरूरपुर। कदम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके प्रतियोगिता में विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते स
विज्ञापन
सरूरपुर। भूनी स्थित कदम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस पर कदम फेस्ट खुशी के पैरों के निशान कार्यक्रम में बुधवार को बच्चों ने हंसी-ठहाकों और उत्सव की रंगीन गतिविधियों के बीच जमकर मस्ती की। शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन ने किया। परिसर में लगाए गए आकर्षक फूड स्टॉल सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। खेलकूद गतिविधियों में बच्चों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस दौरान लकी ड्रॉ निकाले गए। प्रथम पुरस्कार कक्षा पांचवीं की अवनी को साइकिल, दूसरे स्थान पर रही रिया नैन को मिक्सर जूसर और तृतीय पुरस्कार के रूप में शेरखान को रूम हीटर दिया गया। कई बच्चों को सरप्राइज गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों के मनोरंजन के लिए आयोजित जादूगर का लाइव शो, बैलून आर्ट और कार्टून कैरेक्टर के साथ फोटो सेशन ने पूरे कार्यक्रम में उत्साह भर दिया।
-- -- -- -- -- -
छात्रों ने हस्तिनापुर में किया शैक्षिक भ्रमण
बहसूमा। कस्बा स्थित डीपीएम पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर हस्तिनापुर स्थित जंबूद्वीप ले जाया गया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक ज्ञान एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना था। बच्चों ने जंबूद्वीप परिसर में बने विभिन्न शैक्षिक मॉडलों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों तथा प्राकृतिक सौंदर्य को बड़े आनंद के साथ देखा और नई जानकारियां प्राप्त की। यह भ्रमण बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी साबित हुआ। वहीं रामराज स्थित बाल शिशु मंदिर में बच्चों को ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई। इसके बाद क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। स्कूल प्रबंधक राहुल बंसल व दिशा बंसल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
छात्रों ने हस्तिनापुर में किया शैक्षिक भ्रमण
बहसूमा। कस्बा स्थित डीपीएम पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों को शैक्षिक भ्रमण पर हस्तिनापुर स्थित जंबूद्वीप ले जाया गया। प्रधानाचार्य जिया जैदी ने कहा कि भ्रमण का उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, पौराणिक ज्ञान एवं ऐतिहासिक धरोहरों से परिचित कराना था। बच्चों ने जंबूद्वीप परिसर में बने विभिन्न शैक्षिक मॉडलों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों तथा प्राकृतिक सौंदर्य को बड़े आनंद के साथ देखा और नई जानकारियां प्राप्त की। यह भ्रमण बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी साबित हुआ। वहीं रामराज स्थित बाल शिशु मंदिर में बच्चों को ज्ञानवर्धक फिल्म दिखाई गई। इसके बाद क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। स्कूल प्रबंधक राहुल बंसल व दिशा बंसल ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सरूरपुर। कदम पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के मौके प्रतियोगिता में विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते स
विज्ञापन
विज्ञापन