{"_id":"6937bef315ff875591048d50","slug":"clash-between-two-groups-at-mecca-diggi-in-meerut-sho-and-chowki-in-charge-sent-to-lines-for-being-drunk-on-d-2025-12-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: डिग्गी पर दो पक्ष भिड़े, पुलिस की कार्रवाई तेज; शराब के नशे में मिले थानेदार व चौकी प्रभारी लाइन हाजिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: डिग्गी पर दो पक्ष भिड़े, पुलिस की कार्रवाई तेज; शराब के नशे में मिले थानेदार व चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: डिंपल सिरोही
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:47 AM IST
सार
मेरठ के मकबरा डिग्गी में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। इस बीच एसएसपी ने शराब के नशे में ड्यूटी पर मिलने पर थानेदार धीरज सिंह और केसरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। मामला अब शहर में चर्चा का विषय है।
विज्ञापन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मेरठ के मकबरा डिग्गी क्षेत्र में सोमवार देर शाम दो पक्षों के बीच मारपीट और हंगामा होने से इलाके में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पर रेलवे रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
Trending Videos
पीड़ित पक्ष ने एसपी सिटी से मुलाकात कर पूरी घटना की लिखित शिकायत की और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: UP: 'वंदे मातरम' पर कैराना सांसद इकरा हसन का जोरदार संबोधन, समझाया अर्थ, संसद में बजी तालियां
ड्यूटी पर शराब के नशे में मिले थानेदार और चौकी प्रभारी
घटना के बाद पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब जांच के दौरान रेलवे रोड थाने के थानेदार धीरज सिंह शराब के नशे में पाए गए। एसएसपी मेरठ ने उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।
इसके अलावा केसरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पर भी शराब पीकर ड्यूटी पर रहने का आरोप लगा। जब उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, तो वह रास्ते से ही फरार हो गया। उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
दोनों अधिकारियों के नशे में पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में चर्चा तेज है। एसएसपी ने साफ कहा है कि ड्यूटी पर लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
घटना के बाद पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब जांच के दौरान रेलवे रोड थाने के थानेदार धीरज सिंह शराब के नशे में पाए गए। एसएसपी मेरठ ने उन्हें तुरंत लाइन हाजिर कर दिया।
इसके अलावा केसरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार पर भी शराब पीकर ड्यूटी पर रहने का आरोप लगा। जब उसे डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, तो वह रास्ते से ही फरार हो गया। उसके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
दोनों अधिकारियों के नशे में पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में चर्चा तेज है। एसएसपी ने साफ कहा है कि ड्यूटी पर लापरवाही और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।