सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Meerut News ›   Delhi Blast news new update Dr. Adil wanted to establish a terrorist network in West UP

UP: वेस्ट यूपी में आतंकी नेटवर्क खड़ा करना चाहता था डॉ आदिल, इसलिए अनंतनाग मेडिकल कॉलेज से नौकरी छोड़ यहां आया

अमर उजाला नेटवर्क, सहारनपुर Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 12 Nov 2025 11:58 AM IST
सार

वाइट कॉलर डॉ. आदिल को लेकर नया खुलासा हुआ है। आदिल वेस्ट यूपी में आतंकी नेटवर्क खड़ा करना चाहता था। प्राथमिक जांच में आया है कि आदिल पश्चिमी यूपी के कई डॉक्टरों के संपर्क में था, जिसमें ज्यादातर जम्मू कश्मीर या वहीं के आसपास के रहने वाले थे। 

विज्ञापन
Delhi Blast news new update Dr. Adil wanted to establish a terrorist network in West UP
Delhi Blast - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

डॉक्टर के वेश में आदिल इतने खतरनाक मंसूबे पाल रहा था यह भनक किसी को नहीं थी, लेकिन आदिल की गिरफ्तारी के बाद जैसे-जैसे पूछताछ का दायरा आगे बढ़ रहा है बेहद चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।
Trending Videos


जिस तरीके से आदिल से पूछताछ के बाद फरीदाबाद में विस्फोटक पदार्थ और हथियारों का इतना बड़ा जखीरा मिला उससे हर कोई हैरान है। अब यह भी सामने आया है कि आदिल पश्चिमी यूपी में बड़ा आतंकी नेटवर्क खड़ा करने की तैयारी कर रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


अनंतनाग का रहने वाला डॉ. आदिल अंबाला रोड स्थित फेमस मेडिकेयर अस्पताल में नौकरी करता था। 7 नवंबर को जिस समय उसे पकड़ा गया अचानक हलचल पैदा हो गई। पुलिस और एटीएस से लेकर अन्य खुफिया एजेंसियां भी सक्रिय हो गई हैं। 

जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े डॉ. आदिल की परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं। अभी तक हुई प्राथमिक जांच में आया है कि आदिल पश्चिमी यूपी के कई डॉक्टरों के संपर्क में था, जिसमें ज्यादातर जम्मू कश्मीर या वहीं के आसपास के रहने वाले थे। 
 

इसमें कई ऐसे भी हैं, जो डॉक्टरी पेशे में नहीं हैं। यहां तक कि अस्पताल और घर पर सात-आठ युवक उससे मिलने भी आते थे। ऐसे में खुफिया एजेंसियां उनकी भी जानकारी जुटा रहीं हैं।

 

सूत्रों की मानें तो आदिल पश्चिमी में अपना खुद का नेटवर्क तैयार की मंशा पाले हुए था। आदिल को लेकर सबसे अहम जानकारी यह भी सामने आयी है कि वह जहां पर नौकरी करता था और जिस मकान में रहता था। 
 

उसके आसपास किसी से भी ज्यादा बोलचाल नहीं रखता था, लेकिन इस दायरे से निकलने के बाद वह पूरी तरह से सक्रिय रहता था। आशंका जताई जा रही है कि वह ऐसा इसलिए करता था कि किसी को उस पर शक न हो।
 

मरीज भी आ सकते हैं जांच के दायरे में
फेमस अस्पताल में डॉ. आदिल फिजिशियन के पद पर नौकरी करता था। अवकाश के दिनों को छोड़कर उसकी रोजाना ओपीडी चलती थी। ऐसे में खुफिया एजेंसियों को यह भी अंदेशा है कि उपचार के बहाने मरीजों का ब्रेनवॉश तो नहीं कर रहा था।

ऐसे में यह रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है कि 20 मार्च 2025 से पकड़े जाने तक उसने कितने मरीजों को देखा और उसमें ज्यादातर युवा मरीज थे या फिर किसी एक विशेष वर्ग के। ऐसे में उन मरीजों से भी पूछताछ की जा रही थी। आदिल का बैंक खाता अंबाला रोड स्थित एक्सिस बैंक में है। खुफिया एजेंसियों ने खाते का रिकॉर्ड भी निकलवाया है, जिसकी छानबीन की जा रही है।

सहारनपुर सबसे संवेदनशील, इसलिए यहां पर आया था आदिल
पश्चिमी यूपी में बात करें तो सहारनपुर जिला सबसे अधिक संवेदनशील है। इसकी वजह है कि यहां पर एयरफोर्स स्टेशन, एयरपोर्ट, रिमाउंट डिपो और दारुल उलूम समेत कई अन्य महत्वपूर्ण संस्थान है। इसके अलावा दिल्ली से ज्यादा पास भी नहीं और दूर भी नहीं। 
 

हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल की सीमा से सटा हुआ जिला है। बताया जा रहा है कि इसीलिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज से नौकरी छोड़कर यहां पर नौकरी कर रहा था और गुपचुप तरीके से अपना आतंकी एजेंडा आगे बढ़ा रहा था।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed