आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मैग्जीन होगी लांच
मेरठ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मेरठ में अभी तक किए गए मतदाता जागरुकता अभियान पर एक मैग्जीन तैयार की गई है। इसका आज अनावरण किया जाएगा। मतदाता जागरुकता प्रभारी और मुख्य विकास अधिकारी शशांक चौधरी ने बताया कि इस बार चुुनाव में अधिक से अधिक लोगों को मतदान कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस बार ओलंपियिन के द्वारा भी जागरुक किया जा रहा है। जिससे युवा अधिक से अधिक मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत कर सकें।
वहीं, दो दिन से चल रहे ऑनलाइन पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजयी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि चुनाव तक ऐसे ही मतदाता जागरुकता अभियान चलाते रहेंगे। जिससे लोगों में मतदान के लिए जागरुकता फैल सके। आवेदन कर सकते हैं लेकिन डाल नहीं पाएंगे
नए मतदाता बनने के लिए आप आवेदन तो कर सकते हैं। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव यानि दस फरवरी को होने वाले मतदान में आप वोट नहीं ड़ाल पाएंगे। आपकी वोट नामांकन खत्म होने तक बन जानी चाहिए। जिससे आपका नाम नई मतदाता सूची में जुड़ सके। अधिकारियों का कहना है कि हाल ही में पांच जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके बाद एक ओर मौका नामांकन की अंतिम तिथि तक दिया जाता है। जिसके बाद एक सप्लीमेंटरी वोटर लिस्ट का प्रकाशन होता है। इस सूची को प्रत्याशियों को भी दिया जाता है। जिससे वह भी अपने क्षेत्र के मतदाताओं का मिलान कर सकें।