{"_id":"69147e5e79f4d52c9a07fb48","slug":"medical-staff-should-not-be-negligent-in-their-duties-dr-babita-chauhan-meerut-news-c-72-1-mct1006-143737-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"ड्यूटी में लापरवाही न करें चिकित्सीय स्टाफ : डॉ. बबीता चौहान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ड्यूटी में लापरवाही न करें चिकित्सीय स्टाफ : डॉ. बबीता चौहान
विज्ञापन
विज्ञापन
- राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला अस्पताल में किया निरीक्षण
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने बुधवार को महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय स्टाफ गर्भवती या जन्मदात्री महिलाओं की चिकित्सा में लापरवाही न करे और ड्यूटी पर समय दें। इस दौरान उन्होंने कन्या जन्मोत्सव और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के कार्यक्रम में पोषण किट का वितरण भी किया। उनके साथ आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल भी रहीं।
डॉ. चौहान ने कहा अब बेटियों के जन्म पर भी खुशियां मनाई जा रही हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. बबीता चौहान ने स्टाफ की लापरवाही पर कहा कि शाम तीन बजे के बाद की ड्यूटी में अक्सर लापरवाही की जाती है। वहां मौजूद डाॅ. योगिता ने कहा कि उन्होंने जनरल वार्ड समेत एनआईसीयू वार्ड समेत ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से पूछा कोई पैसा तो नहीं लिया जा रहा। मरीजों ने कहा-अभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ।
आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने चिकित्सकों से बीमारी से जुड़े सवाल-जवाब किए। अल्ट्रासाउंड सेंटर, ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था देखी। ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत की। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वह निरीक्षण में साथ नहीं रही।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मेरठ। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता चौहान ने बुधवार को महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सीय स्टाफ गर्भवती या जन्मदात्री महिलाओं की चिकित्सा में लापरवाही न करे और ड्यूटी पर समय दें। इस दौरान उन्होंने कन्या जन्मोत्सव और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई के कार्यक्रम में पोषण किट का वितरण भी किया। उनके साथ आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल भी रहीं।
डॉ. चौहान ने कहा अब बेटियों के जन्म पर भी खुशियां मनाई जा रही हैं। उन्होंने आयुष्मान योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. बबीता चौहान ने स्टाफ की लापरवाही पर कहा कि शाम तीन बजे के बाद की ड्यूटी में अक्सर लापरवाही की जाती है। वहां मौजूद डाॅ. योगिता ने कहा कि उन्होंने जनरल वार्ड समेत एनआईसीयू वार्ड समेत ओपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से पूछा कोई पैसा तो नहीं लिया जा रहा। मरीजों ने कहा-अभी उनके साथ ऐसा नहीं हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने चिकित्सकों से बीमारी से जुड़े सवाल-जवाब किए। अल्ट्रासाउंड सेंटर, ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था देखी। ओपीडी में आए मरीजों से बातचीत की। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मीनाक्षी सिंह की तबीयत खराब होने के कारण वह निरीक्षण में साथ नहीं रही।