Meerut: बाथरूम में फिसलकर गिरा आठवीं का छात्र, आईकार्ड पट्टी से फंदा लगने से मौत, परिजनों में कोहराम
मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बीएसएफ जवान के 13 वर्षीय बेटे की बाथरूम में फंदा लगने से मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि पैर फिसलने पर स्कूल के आईकार्ड की डोरी बाथरूम की खूंटी में फंस गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विस्तार
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र के सैनिक विहार कॉलोनी में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में बीएसएफ जवान के 13 वर्षीय बेटे और आठवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। छात्र शाम करीब छह बजे घर के बाथरूम में बेसुध पड़ा मिला। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां देर रात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का दावा-फिसलकर आईकार्ड की डोरी खूंटी में फंस गई
परिजनों ने बताया कि छात्र ट्यूशन से लौटकर बाथरूम में कपड़े बदलने गया था। काफी देर तक बाहर नहीं आने पर उसकी मां अंदर गईं तो वह अचेत अवस्था में जमीन पर पड़ा था। उसके गले में स्कूल का आईकार्ड था जिसकी डोरी बाथरूम की खूंटी में फंस गई थी। परिजनों का कहना है कि बाथरूम में पैर फिसलने से यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें: Meerut: हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम युवक के मकान खरीदने पर विवाद, बैठक बेनतीजा, आज हो सकता है निर्णय
बीएसएफ जवान का परिवार, पुलिस कर रही जांच
सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि छात्र का परिवार मूल रूप से मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। पिता त्रिपुरा में बीएसएफ में तैनात हैं। घटना की जानकारी पर कंकरखेड़ा थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने किसी भी तरह की कार्रवाई से फिलहाल इंकार कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पिता के आने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया तय की जाएगी। मृतक के दो चाचा भी यूपी पुलिस में तैनात बताए गए हैं।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अस्पताल में बच्चे की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले को हादसा मानकर जांच कर रही है।