Meerut: हिंदू बहुल क्षेत्र में मुस्लिम युवक के मकान खरीदने पर विवाद, बैठक बेनतीजा, आज हो सकता है निर्णय
मेरठ के हिंदू बहुल्य इलाके में मुस्लिम युवक द्वारा मकान खरीदे जाने के बाद शुरू हुआ विवाद और बढ़ गया है। सोमवार को बुलाई गई पहली समझौता बैठक बिना किसी हल के समाप्त हो गई। बताया जा रहा है कि आज फिर बैठक होगी, जिसमें समाधान की उम्मीद जताई जा रही है।
विस्तार
मेरठ के हिंदू बहुल्य क्षेत्र में मुस्लिम युवक द्वारा मकान खरीदे जाने को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को इस मामले में पहली बार दोनों पक्षों की बैठक बुलाई गई, लेकिन यह बैठक किसी नतीजे पर पहुंचे बिना ही समाप्त हो गई। विवाद के शांत होने के बजाय मामला और उलझा दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें: Meerut News Today Live: मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 2 दिसंबर को आपके शहर में क्या हुआ
मकान सौदे की रकम पर उलझा पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, विवाद की जड़ मकान के सौदे से जुड़ी राशि और उसके लेन-देन पर सहमति न बनने को माना जा रहा है। दोनों पक्षों का दावा है कि सौदे की रकम और शर्तों को लेकर गलतफहमी पैदा हुई, जिससे मामला बढ़ा। अब उम्मीद है कि आज होने वाली दूसरी बैठक में कोई अंतिम निर्णय निकल पाएगा।
समझौता वार्ता जीतू नागपाल के आवास पर आयोजित की गई, जहां दोनों ओर से सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि काफी संख्या में मौजूद रहे। एक पक्ष से उपस्थित नेता: भाजपा नेता दीपक शर्मा, नवीन अरोड़ा, राजेश जुनेजा, तरुण गुप्ता, सुनील दुआ और उमा शंकर एडवोकेट।
दूसरे पक्ष से पहुंचे प्रतिनिधि: सपा नेता बाबर चौहान खरदौनी, हाजी वसीम, पार्षद शाहिद पहलवान, मोहम्मद आजम, शाहबाज कुरैशी और शाहरुख खान एडवोकेट। इसके बावजूद दोनों पक्ष किसी समाधान पर सहमत नहीं हो पाए।
जानकारी के मुताबिक, आज फिर से बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें मामले का पटाक्षेप होने की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर चिंता बनी हुई है और सभी जल्द समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं।