Meerut Weather Today: सर्द हवाओं संग बढ़ा जहर..., मेरठ में AQI 300 के पार, धूप भी नहीं घटा सकी धुंध
मेरठ और एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार सुबह मेरठ का AQI 290 से ऊपर दर्ज हुआ जबकि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
विस्तार
पश्चिमी यूपी में सर्द हवाओं का दौर जारी है, लेकिन इन हवाओं से राहत मिलने के बजाय लोगों की परेशानी और बढ़ रही है। मेरठ समेत एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया है। बुधवार सुबह 11 बजे तक मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 290 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। धूप निकलने के बाद भी वातावरण में धुंध और स्मॉग बना रहा।
यह भी पढ़ें: Alert: नेटवर्क खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां, वेस्ट UP में पनाह लेते रहे आतंकी, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
तेज हवा चलने के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा। शहर के कई हिस्सों में कूड़ा जलाने और धूल उड़ने से हवा और प्रदूषित हो रही है। ग्रेप (GRAP) सिस्टम लागू होने के बाद भी प्रदूषण पर नियंत्रण होता नहीं दिख रहा। प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीमें निरीक्षण तो कर रही हैं, लेकिन जमीन पर असर सीमित है।
यह भी पढ़ें: Alert: नेटवर्क खंगाल रही सुरक्षा एजेंसियां, वेस्ट UP में पनाह लेते रहे आतंकी, संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। नवंबर के मध्य से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट बढ़ेगी और ठंड में इज़ाफा होगा।
शहर में प्रदूषण के कारण लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर निकलने में सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कई इलाकों में बच्चे और बुजुर्ग खांसी-जुकाम की शिकायत कर रहे हैं।
यह रहा एनसीआर का प्रदूषण हाल (बुधवार सुबह 11 बजे तक)
मेरठ: 290
गंगानगर: 252
जय भीम नगर: 300
पल्लवपुरम: 318
दिल्ली रोड: 307
केसरगंज: 295
मुजफ्फरनगर: 201
नोएडा: 401
गाजियाबाद: 354
ग्रेटर नोएडा: 388
दिल्ली: 414
बुलंदशहर: 341
बागपत: 310