दिन में तेज धूप के साथ चल रहीं गर्म हवाएं सेहत को नुकसान पहुंचा रही हैं। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में 3798 मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादा तादाद खांसी, ज़ुकाम, नाक-कान-गला (ईएनटी) और आंखों के रोगियों की रही।
फिजिशियन डॉ. तनुराज सिरोही ने बताया कि सूरज की तेज रोशनी और हवा आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। गर्म हवाओं से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। तरबूज, ककड़ी, खरबूज, खीरा, अंगर, संतरा, नींबू, नारियल पानी आदि का सेवन करें।
फिजिशियन डॉ. वीके बिंद्रा ने बताया कि अधिक गरिष्ठ और तला हुआ खाना नुकसान पहुंचा सकता है। लिहाजा संतुलित भोजन करना चाहिए। उधर मौसम विभाग ने सात एवं आठ अप्रैल को भीषण लू का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी साजिश का इशारा: आखिर क्या है एके-47 का राज, ड्रम मैगजीन पर रोमानिया और रायफल पर छपा है चाइनीज अक्षर, जल्द सामने आएगी हकीकत
किस विभाग में पहुंचे कितने मरीज
विभाग मरीज़
मेडिसिन 773
नेत्र रोग 511
त्वचा रोग 421
ईएनटी 410
हड्डी रोग 370
अन्य रोग 1313
पांच दिन में तापमान का हाल:
तारीख अधिकतम न्यूनतम
05 अप्रैल 38.0 15.4
04 अप्रैल 39.3 15.6
03 अप्रैल 38.3 14.6
02 अप्रैल 37.2 20.4
01 अप्रैल 37.8 16.0
यह बरतें सावधानी
- जब भी घर से बाहर निकलें तो एक गिलास ठंडा पानी पीकर ही निकलें।
- दिन में कम से कम 10 से 15 गिलास पानी जरूर पीयें।
- तेज मिर्च मसालेदार, तले हुए एवं गरिष्ठ भोजन से परहेज करें।
- तेज धूप से बचाव करके ही घर से निकलें, सिर और त्वचा को बचाएं।
- आंखों को बचाने के लिए चश्मा लगाएं, त्वचा पर सनस्क्रीन लोशन लगाएं।
- सूती वस्त्र पहनें, ठंडे पानी से स्नान करें।
- सुबह जल्दी उठकर वॉक करें ताकि शुद्ध और ताजी हवा फेफड़ों को मिल सके।
गर्मी से परेशानी
गर्मी बहुत तेज हो रही है। कुछ भी खाता हूं, पेट में दर्द हो जाता है। काफी परेशान हूं। - फुरकान, कांच का पुल
दवाई से भी आराम नहीं
कई दिन से सिर में दर्द है। दवाई भी खाई मगर आराम नहीं लगा, अब फिर दिखाने आई हूं। - पूजा, रिठानी
गर्मी के कारण आंखों में एलर्जी हो रही है। बहुत परेशान हूं। - उर्मिला, मोहकमपुर
आंखों में है दर्द
सिर दर्द के साथ-साथ आंखों में दर्द रहता है। अब ज्यादा बढ़ गया है। - ओमवीर सिंह, भराला
विस्तार
दिन में तेज धूप के साथ चल रहीं गर्म हवाएं सेहत को नुकसान पहुंचा रही हैं। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल की ओपीडी में 3798 मरीज पहुंचे। इनमें ज्यादा तादाद खांसी, ज़ुकाम, नाक-कान-गला (ईएनटी) और आंखों के रोगियों की रही।
फिजिशियन डॉ. तनुराज सिरोही ने बताया कि सूरज की तेज रोशनी और हवा आंखों और त्वचा को नुकसान पहुंचा रही है। गर्म हवाओं से बचें और शरीर में पानी की कमी न होने दें। तरबूज, ककड़ी, खरबूज, खीरा, अंगर, संतरा, नींबू, नारियल पानी आदि का सेवन करें।
फिजिशियन डॉ. वीके बिंद्रा ने बताया कि अधिक गरिष्ठ और तला हुआ खाना नुकसान पहुंचा सकता है। लिहाजा संतुलित भोजन करना चाहिए। उधर मौसम विभाग ने सात एवं आठ अप्रैल को भीषण लू का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी साजिश का इशारा: आखिर क्या है एके-47 का राज, ड्रम मैगजीन पर रोमानिया और रायफल पर छपा है चाइनीज अक्षर, जल्द सामने आएगी हकीकत