नीला ड्रम केस: आज दर्ज होंगे तत्कालीन एसएसआई कर्मवीर के बयान, चार टुकड़ों में मिली थी सौरभ की लाश
नीला ड्रम केस: सौरभ हत्याकांड में ब्रह्मपुरी थाने के तत्कालीन एसएसआई कर्मवीर सिंह के बयान आज दर्ज होंगे। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर सौरभ की हत्या कर शव को चार टुकड़ों में काटकर ड्रम में छिपाने का आरोप है। पुलिस लगातार गवाहियों की प्रक्रिया आगे बढ़ा रही है।
विस्तार
मेरठ के ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड में आज अंतिम गवाही होगी। आज ब्रह्मपुरी थाने के तत्कालीन एसएसआई कर्मवीर सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने ही घटना के बाद सौरभ के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया था। पुलिस इस मामले में लगातार गवाहों के बयान दर्ज कर रही है।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या
तीन मार्च की रात ब्रह्मपुरी के इंद्रानगर निवासी सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने मिलकर सौरभ के शव को चार हिस्सों में काटकर एक नीले ड्रम में भर दिया था। इसके बाद शव को सीमेंट डालकर पूरी तरह बंद कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: आतंकी कनेक्शन: इंस्टाग्राम से पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी से जुड़ा आसिफ, किसे बेची पिस्टल? जांच जारी
हत्या के बाद घूमने चले गए थे हिमाचल
वारदात को अंजाम देने के बाद मुस्कान और साहिल बेफिक्र होकर घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश निकल गए। 17 मार्च को दोनों जब मेरठ लौटे, तभी शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ की और मामले का खुलासा हो गया।
दोनों आरोपी जेल में
19 मार्च को पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दो दिसंबर को एसएसआई कर्मवीर सिंह के बयान दर्ज किए जाएंगे। वर्तमान में वह रोहटा थाने में एसएसआई के पद पर तैनात हैं।