{"_id":"5e43e8d58ebc3ee5c31c2a0c","slug":"six-year-old-child-shot-in-harsh-firing-during-barat-in-meerut","type":"story","status":"publish","title_hn":"मेरठ: बरात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में छह साल के बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मेरठ: बरात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग में छह साल के बच्चे को लगी गोली, हालत गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Wed, 12 Feb 2020 05:30 PM IST
विज्ञापन
- फोटो : SELF
विज्ञापन
मेरठ के परतापुर थानाक्षेत्र के एक फार्म हाउस में बरात की चढ़त के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में छह वर्षीय बच्चे को गोली लग गई। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार परतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम सिसोली खुर्द में मुरादनगर से बरात आई थी। यहां जुर्रानपुर में भड़ाना फार्म हाउस पर विवाह समारोह आयोजित किया गया था। यहां बरात की चढ़त के दौरान हर्ष फायरिंग की गई। इस दौरान गोली छह साल के बच्चे के पैर में जा लगी। बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के अनुसार गोली किसने चलाई यह जानने के लिए फार्म हाउस की फुटेज जुटाई गई है। बताया गया कि फार्म हाउस गौरव भड़ाना का है जिनका कहना है कि फायरिंग फार्म हाउस के बाहर हुई है। फायरिंग में घायल बच्चे का मेडिकल में इलाज चल रहा है।