मोबाइल पर बात कर रहे दुकानदार को प्रेमिका के परिजनों ने अर्द्धनग्न कर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के दुकानदार का क्षेत्र की ही रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। गुरुवार दोपहर को दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान युवती को उसके परिजनों ने पकड़ लिया। दुकानदार की जानकारी मिलने के बाद परिजन आग बबूला हो गए। परिजन फोन लेकर दुकानदार के पास आ गए। आरोप है कि परिजनों ने जबरन उसे दुकान से बाहर निकाल लिया और पास ही अपने घर पर ले गए।
आरोप है कि दुकानदार को अर्द्धनग्न कर बंधक बनाते हुए करीब आधा घंटे तक पीटा गया, जिसमें वह घायल हो गया। युवक की चीख सुनकर आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए और घटना का विरोध जता दिया।
यह भी पढ़ें: अमर उजाला फाउंडेशन: लोगों में गजब का उत्साह, शिविरों पर उमड़ी भीड़, मेरठ में इन स्थानों पर लग रहा कैंप, तस्वीरें
इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दे दी। वहीं कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधनमुक्त कराते हुए थाने ले आई। तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। थाने में युवक ने आपबीती सुनवाई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। युवक के परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
यह भी पढ़ें: अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु: नाम पट्टिका के अनावरण की खास तस्वीरें, उपमुख्यमंत्री बोले- अमर उजाला से प्रेरणा लेकर हमने शुरू कीं कई योजनाएं
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान आया है। इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
विस्तार
मोबाइल पर बात कर रहे दुकानदार को प्रेमिका के परिजनों ने अर्द्धनग्न कर पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच की जा रही है।
मेरठ में लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के दुकानदार का क्षेत्र की ही रहने वाली युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। गुरुवार दोपहर को दोनों मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान युवती को उसके परिजनों ने पकड़ लिया। दुकानदार की जानकारी मिलने के बाद परिजन आग बबूला हो गए। परिजन फोन लेकर दुकानदार के पास आ गए। आरोप है कि परिजनों ने जबरन उसे दुकान से बाहर निकाल लिया और पास ही अपने घर पर ले गए।
आरोप है कि दुकानदार को अर्द्धनग्न कर बंधक बनाते हुए करीब आधा घंटे तक पीटा गया, जिसमें वह घायल हो गया। युवक की चीख सुनकर आस-पास के लोग वहां एकत्र हो गए और घटना का विरोध जता दिया।
यह भी पढ़ें: अमर उजाला फाउंडेशन: लोगों में गजब का उत्साह, शिविरों पर उमड़ी भीड़, मेरठ में इन स्थानों पर लग रहा कैंप, तस्वीरें
इस दौरान भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दे दी। वहीं कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधनमुक्त कराते हुए थाने ले आई। तब तक आरोपी वहां से भाग चुके थे। थाने में युवक ने आपबीती सुनवाई। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। युवक के परिजनों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
यह भी पढ़ें: अतुल माहेश्वरी उपरिगामी सेतु: नाम पट्टिका के अनावरण की खास तस्वीरें, उपमुख्यमंत्री बोले- अमर उजाला से प्रेरणा लेकर हमने शुरू कीं कई योजनाएं
सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि मामला संज्ञान आया है। इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।