{"_id":"6914e268b27fc4e22a025438","slug":"177-took-seven-vows-three-got-married-mirzapur-news-c-192-1-svns1033-143356-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mirzapur News: 177 ने लिए सात फेरे, तीन का हुआ निकाह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mirzapur News: 177 ने लिए सात फेरे, तीन का हुआ निकाह
विज्ञापन
चुनार में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में विवाह में उपस्थित वर- वधू, संवाद
विज्ञापन
चुनार। परेड ग्राउंड पर बुधवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में पंजीकृत 195 जोडों में से 180 जोड़े शामिल हुए। इसमें से 177 जोड़ों का हिंदू रिति रिवाज से विवाह हुआ जबकि तीन मुस्लिम जोडों का निकाह हुआ। समारोह में विकास खंड जमालपुर, सीखड, नरायनपुर के साथ ही नगर पालिका अहरौरा एवं चुनार के वर-वधू शामिल हुए। वैवाहिक कार्यक्रम होने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक चुनार अनुराग सिंह, जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व अन्य अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद व उपहार आदि प्रदान किया।
चुनार विधायक ने कहा कि सोलह संस्कारों में एक पाणिग्रहण संस्कार है। इसका महत्व भारतीय संस्कृति में व आध्यात्मिक एवं धार्मिक रूप से प्रबल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बेटियों का विवाह संपन्न परिवारों जैसा हो सके। ऐसी मुख्यमंत्री की सोच है। पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बेटियों के विवाह के लिए घर जमीन बेचना पड़ता था। उसके बाद भी कर्ज लेना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज गरीब परिवार के बेटियों का विवाह भी सरकार के सहयोग से धूमधाम के साथ संपन्न हो रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने नव दंपतियों व उनके परिवारीजनों को बधाई देते हुए उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की शुभकामना दी। आयोजन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के प्रति आभार जताया। विवाहोपरांत सरकार की ओर से उपहार स्वरूप पायल, बिछिया व घर गृहस्थी से संबंधित आवश्यक सामग्री अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह, परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, डीडीओ रमाशंकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास, नगर पंचायत अध्यक्ष कछवां मिताली जायसवाल, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर सिद्दार्थ मिश्र,आलोक सिंह, मंगरू साहनी,सीखड ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, रामआसरे बाबा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, आदि प्रमुख मौजूद रहे।
इन जोड़ों का हुआ निकाह
चुनार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जमालपुर ब्लॉक के शेरवां गांव निवासिनी मजबुन का जलालपुर के रहमान, घाटमपुर के मुस्तकीम का तेंदुआ कला निवासिनी रूबीना व अहरौरा डीह निवासिनी नाजिया बेगम का शेरपुर निवासी सोबराती के साथ निकाह संपन्न हुआ।
Trending Videos
चुनार विधायक ने कहा कि सोलह संस्कारों में एक पाणिग्रहण संस्कार है। इसका महत्व भारतीय संस्कृति में व आध्यात्मिक एवं धार्मिक रूप से प्रबल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के बेटियों का विवाह संपन्न परिवारों जैसा हो सके। ऐसी मुख्यमंत्री की सोच है। पहले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में बेटियों के विवाह के लिए घर जमीन बेचना पड़ता था। उसके बाद भी कर्ज लेना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। आज गरीब परिवार के बेटियों का विवाह भी सरकार के सहयोग से धूमधाम के साथ संपन्न हो रहा है। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने नव दंपतियों व उनके परिवारीजनों को बधाई देते हुए उनके सुखद एवं मंगलमय जीवन की शुभकामना दी। आयोजन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के प्रति आभार जताया। विवाहोपरांत सरकार की ओर से उपहार स्वरूप पायल, बिछिया व घर गृहस्थी से संबंधित आवश्यक सामग्री अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान जिला सहकारी बैंक चेयरमैन जगदीश सिंह, परियोजना निदेशक धर्मजीत सिंह, डीडीओ रमाशंकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामविलास, नगर पंचायत अध्यक्ष कछवां मिताली जायसवाल, खंड विकास अधिकारी नरायनपुर सिद्दार्थ मिश्र,आलोक सिंह, मंगरू साहनी,सीखड ब्लाक प्रमुख सत्येन्द्र सिंह, विजय बहादुर सिंह, ज्योति प्रकाश सिंह, रामआसरे बाबा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, परियोजना निदेशक, आदि प्रमुख मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन जोड़ों का हुआ निकाह
चुनार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में जमालपुर ब्लॉक के शेरवां गांव निवासिनी मजबुन का जलालपुर के रहमान, घाटमपुर के मुस्तकीम का तेंदुआ कला निवासिनी रूबीना व अहरौरा डीह निवासिनी नाजिया बेगम का शेरपुर निवासी सोबराती के साथ निकाह संपन्न हुआ।