थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहे के पास स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में सोमवार की शाम कैश डालने आए वैन के गार्ड की लाइसेंसी बंदूक हाथ से छूट गई। गिर रही बंदूक के नाल को गार्ड ने पकड़ा, तब तक फायर हो चुका था। उसके दोनों हाथ में गोली लगी। इससे वह घायल हो गया। गोली चलने की सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। जहां से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। संयोग था कि गोली किसी और को नहीं लगी, नहीं जान जा सकती थी।
एजीएस कंपनी विंध्याचल के समस्त एटीएम में कैश डालने का कार्य करती है। वैन सोमवार की शाम को साढ़े पांच बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में कैश डालने के लिए पहुंची। वैन में सवार सभी लोग उतर रहे थे। गार्ड के रुप में वैन में सवार शहर कोतवाली क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी अनुज कुमार शुक्ला (47) पुत्र सीताराम शुक्ला की वैन से उतरते समय एक नाली बंदूक हाथ से छूट कर जमीन पर गिर गई। जमीन पर गिरते हुए बंदूक से फायरिंग हो गई। तभी गार्ड ने नाल को पकड़ लिया। इससे फायर हुई गोली उसके दोनों हाथ में लग गई। इससे वह घायल हो गया। उधर गोली चलने की सूचन पर विंध्याचल कोतवाल नीरज पाठक मौके पर पहुंचे। पुलिस घायल हो उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल ले गई। जहां डाक्टर बीके चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष नीरज पाठक ने बताया कि कैश डालने आई वैन के गार्ड के हाथ से बंदूक गिरने से चली गोली उसके हाथ में लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।