सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Mirzapur News ›   In the MDM hall of Devari Kala Primary School, young children study, and the windows are open in the hall.

Mirzapur News: देवरी कला प्राथमिक स्कूल में एमडीएम हॉल में पढ़ते हैं नौनिहाल, भावा में खिड़कियां खुली

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
In the MDM hall of Devari Kala Primary School, young children study, and the windows are open in the hall.
प्राथमिक विद्यालय देवरी कला भवन के अभाव में भोजनालय में पढ़ने को विवश, स्रोत संवाद
विज्ञापन
मिर्जापुर। जनपद के राजकीय माध्यमिक विद्यालय व परिषदीय स्कूलों के भवनों में कहीं खिड़की में पल्ला नहीं है तो कहीं बच्चों को पढ़ने के लिए एमडीएम हॉल में बैठना पड़ता है। जिले में ठंड अब दस्तक दे चुकी है। इस समय की सुबह-शाम की ठंडक में ज्यादातर लोगों की तबीयत खराब होती है। बच्चों को सुबह-सुबह स्कूल जाना पड़ता है। कक्षा में खिड़कियां खुली होने के कारण सुबह की सनसनाती हवा सीधे कक्षा में जाती है।
Trending Videos

साल 2011 में भवन बनकर हुआ था तैयार, बिना पल्ले के ही कर दिया हैंडओवर
भांवां के मड़िहान तहसील क्षेत्र के धौरहा ग्राम पंचायत स्थित राजकीय हाईस्कूल के भवन में खिड़कियों में पल्ला नहीं है। नौनिहालों के साथ-साथ अध्यापक भी ठंडी हवाओं के आने से परेशान हैं। विद्यालय भवन साल 2011 में बनकर तैयार हुआ था। ठेकेदार ने कक्षा में खिड़की के लिए लोहे का चौखटा तो लगवा दिया। उसमें पल्ला नहीं लगवाया था। विद्यालय में आठ कक्ष है। इनमें 24 खिड़कियां लगी हैं। कक्षा 9 में 47 बच्चों का तो कक्षा 10 में 31 बच्चों का दाखिला है। 14 साल से यहां पढ़ने वाले बच्चों को सर्दी के मौसम में सर्द हवाओं का सामना करना पड़ता है। प्रभारी प्रधानाध्यक प्रदीप कनौजिया ने बताया कि पीने के पानी की भी समस्या है।
विज्ञापन
विज्ञापन

50 साल पहले बना था भवन, अब सड़ चुकी हैं लकड़ियां
प्राथमिक विद्यालय हलिया प्रथम का भवन लगभग 50 साल पहले बना था। रोशनदान में लकड़ी की खिड़की लगी थी। जो अब खराब हो गई है। ठंडी और गर्मी में रोशनदान में खिड़की नहीं होने के कारण बच्चों को गर्मी तथा ठंडी में परेशानी होती है। बीईओ प्रकाश चंद यादव का कहना है कि जहां पर खिड़की नहीं है, वहां अविलंब काम शुरू कराया जाएगा।

शासन से मिला सुंदरीकरण के नाम पर धन, लापरवाही में सुविधाएं नदारद
मड़िहान के पटेहरा विकास खंड के देवरी कला व धनावल प्राथमिक विद्यालयों के सुंदरीकरण के नाम पर शासन से धन तो मिला था, प्रभारियों की लापरवाही से सुविधाएं नहीं मिलीं। भारी भरकम बजट से छात्रों के लिए अत्यआधुनिक डाइनिंग हॉल, फर्नीचर, शौचालय, शुद्ध पेयजल, दिव्यांग हैंडवाश का निर्माण होना था। मॉडल विद्यालय का सपना छात्रों को अब कचोट रहा है। बीईओ दिनेश मिश्र ने बताया कि काम बहुत अच्छा हुआ है, अभी किसी भी काम का भुगतान नहीं हुआ है।

हैंडओवर के पहले ही जर्जर हो गया भवन
मिर्जापुर। लालगंज के लहंगपुर का राजकीय हाईस्कूल हैंडओवर होने के पहले ही जर्जर हो गया है। 72 लाख रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया गया है। अभी इसको विभाग ने हैंडओवर नहीं लिया है। लेकिन भवन जर्जर हो गया है। विद्यालय में तीन शिक्षिकाएं व 162 विद्यार्थी हैं जो निकट के जूनियर हाईस्कूल में पठन-पाठन कर रहे हैं। भवन की दीवारें क्षतिग्रस्त हैं और छतों में दरार है। डीआईओएस मायाराम ने बताया कि रंगाई-पुताई हो रही है। अंदर की स्थिति जस की तस है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed