मिर्जापुर। दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जिले में जारी अलर्ट के बाद बुधवार को भी पुलिस सर्तक रही। मां विंध्यवासिनी मंदिर, होटल, शॉपिंग मॉल के पास सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी रही।
एएसपी सिटी के नेतृत्व में शहर और कटरा कोतवाली पुलिस ने बाजारों में खड़े बिना नंबर प्लेट के वाहनों की जांच की। दो दिन पहले दिल्ली में हुए ब्लास्ट के बाद जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
विंध्यधाम कॉरिडोर की सुरक्षा दोगुनी करने के साथ ही नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। विंध्याचल, मिर्जापुर रेलवे स्टेशन और प्रमुख होटल, वाहन स्टैंड पर चौकसी बढ़ाई गई। बुधवार की देर शाम एएसपी सिटी नितेश सिंह, सीओ सिटी विवेक जावला, शहर कोतवाल नीरज पाठक, कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ कटरा और शहर कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज, बेलतर आदि स्थानों पर गस्त किया।