{"_id":"6916e767639a36a8bd040200","slug":"truck-driver-and-labourer-killed-in-road-accident-after-vehicle-collision-in-mirzapur-2025-11-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक व मजदूर को रौंदा, दोनों की मौत; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हाईवे पर भीषण हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक चालक व मजदूर को रौंदा, दोनों की मौत; सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, मिर्जापुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Fri, 14 Nov 2025 01:55 PM IST
सार
Mirzapur News: वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर मुजडीह गांव के पास ट्रक के टायर में हवा डलवाते समय दर्दनाक हादसा हुआ। हवा डाल रहे पंचर मजदूर और ट्रक चालक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
विज्ञापन
सड़क हादसा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मिर्जापुर जिले में वाराणसी- शक्तिनगर राजमार्ग पर मुजडीह स्थित कटर प्लांट के पास बृहस्पतिवार की रात दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रक के टायर में हवा डालते समय मजदूर तथा ट्रक चालक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में पंचर मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रॉमा सेंटर में ट्रक चालक की भी जान चली गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।
Trending Videos
कैसे हुआ हादसा
सोनभद्र के तिल गुड़वां चोपन निवासी विजय भारती (23) मुजडीह में ट्रक के टायर में हवा डालने का काम करता था। बृहस्पतिवार की रात 11 बजे सड़क के किनारे खड़े ट्रक में हवा डाल रहा था। ट्रक का चालक राम दुलार (52) भी मौके पर ही खड़ा होकर टायर में हवा डलवा रहा था। इसी दौरान सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने साइड से दोनों मजदूरों को रौंद दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद चालक घटनास्थल से वाहन लेकर भाग निकला। हादसे में पंचर मजदूर विजय भारती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एंबुलेंस से घायल ट्रक चालक रामदुलार को ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें; UP पुलिस का एक्शन: 78 मुकदमे के आरोपी माफिया कुंटू सिंह की पत्नी समेत तीन हिरासत में, चार पर लगा गैंगस्टर एक्ट
पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष सदानंद सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात वाहन की तलाश कराई जा रही है।