पीस पार्टी की मंगलवार को बागपत में हुई रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी के सामने ही भारी बवाल हो गया। पहले फिल्मी स्टाइल में मंच पर पहुंची बागपत लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं हिस्ट्रीशीटर ऊधम करनावल की पत्नी गीतांजलि उर्फ गीता ने दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष मास्टर शेर मौहम्मद को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे।
फिर इस थप्पबड़बाजी से भड़की भीड़ गीता पर टूट पड़ी। वह लात-घूंसों से बचकर भागी तो उसपर पथराव किया गया। उसने बड़ी मुश्किल से दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई।
बाद में उसे पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकाला गया। घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया।
पीस पार्टी ने मुजफ्फरनगर दंगे के बाद गीता का टिकट काटकर अनिल गुप्ता को उम्मीदवार बना दिया था, लेकिन गीता खुद को प्रत्याशी बता रही थी। स्थिति साफ करने के लिए ही यह रैली की गई थी।
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अय्यूब अंसारी पहुंच गए। दिल्ली-एनसीआर के अध्यक्ष शेर मौहम्मद ने माइक थाम लिया।
वह बोल ही रहे थे, कि अचानक अपने 15-20 समर्थकों के साथ फिल्मी स्टाइल में गीता मंच पर पहुंची। उसने शेर मौहम्मद से माइक छीना और ऐलान कर दिया कि अभी भी वही उम्मीदवार है। गीता ने कहा कि शेर मौहम्मद ने उसके 15-20 लाख रुपये खर्च करा दिए, उसे एक-एक पाई का हिसाब चाहिए। इतना कहते ही उसने शेर मौहम्मद को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। यह देख आसपास खड़े लोग गीता पर टूट पड़े।
भीड़ में उठे लोगों ने गीता को पीटना शुरू कर दिया। वह जान बचाने के लिए मैदान में पैदल ही भाग ली। उसपर पथराव भी किया गया। काफी दूर दौड़कर वह एक दुकान में घुस गई और उसमें बने रास्ते से घर में जाकर दरवाजे बंद कर लिए।
पता चलते ही पुलिस वहां पहुंची। इलाके में तनाव पैदा हो गया। पुलिस सुरक्षा में गीता को वहां से ले जाया गया। उधर, गीता पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाने के अंदर पहुंचकर हंगामा किया। पुलिस ने उन्हें धमकाकर भगाया।
उधर, अय्यूब अंसारी ने गीता को हमेशा के लिए पीस पार्टी से निष्कासित करने की घोषणा कर दी। गीता ने कहा है कि वह निर्दलीय ही चुनाव लड़ेगी। पीस पार्टी प्रत्याशी अनिल गुप्ता ने गीता के खिलाफ तहरीर दी है। एसपी जितेंद्र शाही का कहना है कि दोनों ओर से जो तहरीर मिलेगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
पीस पार्टी की मंगलवार को बागपत में हुई रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अय्यूब अंसारी के सामने ही भारी बवाल हो गया। पहले फिल्मी स्टाइल में मंच पर पहुंची बागपत लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी एवं हिस्ट्रीशीटर ऊधम करनावल की पत्नी गीतांजलि उर्फ गीता ने दिल्ली-एनसीआर अध्यक्ष मास्टर शेर मौहम्मद को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे।
फिर इस थप्पबड़बाजी से भड़की भीड़ गीता पर टूट पड़ी। वह लात-घूंसों से बचकर भागी तो उसपर पथराव किया गया। उसने बड़ी मुश्किल से दुकान में घुसकर अपनी जान बचाई।
बाद में उसे पुलिस सुरक्षा के बीच वहां से निकाला गया। घटना से इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया।