मुरादाबाद। मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बार-बार मानसून सक्रिय होने की वजह से यह उम्मीद है। हालांकि अभी तक हुई बारिश पिछले वर्ष के मुकाबले 17.33 फीसदी कम है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले दिनों मेें यह बारिश सामान्य स्थिति तक पहुंच सकती है।
पंत नगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस सप्ताह में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि आगे की दिनों की स्पष्ट स्थिति मंगलवार को जारी होने वाले पूर्वानुमान स्पष्ट हो जाएगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अभी 30 सितंबर तक मानसून की विदाई की घोषणा की है, लेकिन जिस तरह से बार-बार मानसून सक्रिय हो रहा है और दिल्ली व लखनऊ में पिछले दिनों में भारी बारिश हुई है, उससे अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि मानसून का सीजन अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ सकता है। अभी तक सामान्य से बारिश कम है, लेकिन उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि बारिश सामान्य स्थिति तक हो जाएगी।
इस वर्ष मानसून समय से एक सप्ताह पहले 18 जून शहर में आ गया था और मौसम विभाग ने सामान्य बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। मानसून का अब अंतिम चरण चल रहा है, लेकिन मुरादाबाद में पिछले वर्ष के मुकाबले अभी भी 17.33 फीसदी बारिश कम हुई है। 19 सितंबर तक मुरादाबाद में बारिश 818.5 मिली मीटर बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष 990 मिली मीटर बारिश के मुकाबले 82.67 फीसदी है।
मुरादाबाद। मौसम विभाग ने इस वर्ष मानसून अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। वैज्ञानिकों का कहना है कि बार-बार मानसून सक्रिय होने की वजह से यह उम्मीद है। हालांकि अभी तक हुई बारिश पिछले वर्ष के मुकाबले 17.33 फीसदी कम है। ऐसे में संभावना है कि आने वाले दिनों मेें यह बारिश सामान्य स्थिति तक पहुंच सकती है।
पंत नगर विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. आरके सिंह ने बताया कि इस सप्ताह में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि आगे की दिनों की स्पष्ट स्थिति मंगलवार को जारी होने वाले पूर्वानुमान स्पष्ट हो जाएगा।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अभी 30 सितंबर तक मानसून की विदाई की घोषणा की है, लेकिन जिस तरह से बार-बार मानसून सक्रिय हो रहा है और दिल्ली व लखनऊ में पिछले दिनों में भारी बारिश हुई है, उससे अनुमान व्यक्त किया जा रहा है कि मानसून का सीजन अक्तूबर माह के प्रथम सप्ताह तक बढ़ सकता है। अभी तक सामान्य से बारिश कम है, लेकिन उम्मीद व्यक्त की जा रही है कि बारिश सामान्य स्थिति तक हो जाएगी।
इस वर्ष मानसून समय से एक सप्ताह पहले 18 जून शहर में आ गया था और मौसम विभाग ने सामान्य बारिश होने की संभावना व्यक्त की थी। मानसून का अब अंतिम चरण चल रहा है, लेकिन मुरादाबाद में पिछले वर्ष के मुकाबले अभी भी 17.33 फीसदी बारिश कम हुई है। 19 सितंबर तक मुरादाबाद में बारिश 818.5 मिली मीटर बारिश हुई है, जो पिछले वर्ष 990 मिली मीटर बारिश के मुकाबले 82.67 फीसदी है।