{"_id":"692e00b43961078bcd0a8922","slug":"a-businessman-was-duped-of-rs-743-lakh-in-the-name-of-supplying-goods-to-the-defence-canteen-moradabad-news-c-15-1-mbd1027-782939-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर 7.43 लाख की ठगी, फोन पर काॅल कर ऐसे दिया था झांसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई के नाम पर 7.43 लाख की ठगी, फोन पर काॅल कर ऐसे दिया था झांसा
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: मुरादाबाद ब्यूरो
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:25 AM IST
सार
ठगों ने कारोबारी को डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई का झांसा देकर 7.43 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। ठगों ने फोन कर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई थी।
विज्ञापन
साइबर ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने व्यापारी को डिफेंस कैंटीन में माल सप्लाई कराने का झांसा देकर 7.43 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद साइबर ठग ने मोबाइल फोन बंद कर लिया। पुलिस ने व्यापारी के बेटे की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मझोला थाना के बुद्धि विहार निवासी शुभम अग्रवाल ने दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि उसके पिता घरेलू उपयोग में आने वाले सामान के थोक विक्रेता हैं।
Trending Videos
दो माह पहले उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले आरोपी ने बताया कि वह डिफेंस कैंटीन से जुड़ा है। आरोपी ने उन्हें झांसा दिया है कि उनका सामान कैंटीन में सप्लाई करवा देगा। इसके बाद आरोपी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर अलग-अलग खातों में 7.43 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल बंद कर लिया। आरोपी से जब कोई संपर्क नहीं हुआ तो उन्होंने साइबर सेल में संपर्क किया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मझोला थाने की पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
साइबर सेल ने वापस कराए 2.90 लाख रुपये
साइबर ठगी के एक मामले में साइबर सेल एक पीड़ित के खाते में 2.90 लाख रुपये वापस करा दिए हैं। सोनकपुर के जटपुरा निवासी रोहित के खाते से 20 नवंबर 2025 को साइबर ठग ने 2.90 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि साइबर सेल ने मामले को पूरी रकम वापस करा दी है।