उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित सरायतरीन के पीलाखदाना मोहल्ले में कच्ची छत गिर जाने से दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग घायल हो गए हैं।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीलाखदाना निवासी शकील के निकाह के बाद बरात घर लौट आई थी और परिजन व रिश्तेदार खाना-पीना खाने के बाद सोने लगे थे। कुछ लोग बरामदे की छत पर थे और कुछ बरामदे के नीचे सो रहे थे।
रात करीब दो बजे अचानक बरामदे की कच्ची छत भरभरा कर गिरी तो संभलने का मौका भी नहीं मिला और छत के मलबे के नीचे दब कर नईम जहां (36), मोनिस (03) और अलीना (02) पुत्री उस्मान की मौत हो गई।
घायलों में तीन गंभीर हैं जिन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया है। इस घटना के बाद निकाह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना क्षेत्र स्थित सरायतरीन के पीलाखदाना मोहल्ले में कच्ची छत गिर जाने से दो मासूमों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में छह लोग घायल हो गए हैं।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब पीलाखदाना निवासी शकील के निकाह के बाद बरात घर लौट आई थी और परिजन व रिश्तेदार खाना-पीना खाने के बाद सोने लगे थे। कुछ लोग बरामदे की छत पर थे और कुछ बरामदे के नीचे सो रहे थे।
रात करीब दो बजे अचानक बरामदे की कच्ची छत भरभरा कर गिरी तो संभलने का मौका भी नहीं मिला और छत के मलबे के नीचे दब कर नईम जहां (36), मोनिस (03) और अलीना (02) पुत्री उस्मान की मौत हो गई।
घायलों में तीन गंभीर हैं जिन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया है। इस घटना के बाद निकाह की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।