{"_id":"692ea46c409e2c80a106b734","slug":"moradabad-student-attacks-teacher-incident-at-college-gate-attacker-captured-on-cctv-identified-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Moradabad: छात्र ने शिक्षक पर किया हमला, कॉलेज गेट पर वारदात, सीसीटीवी में कैद हमलावर... पुलिस कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Moradabad: छात्र ने शिक्षक पर किया हमला, कॉलेज गेट पर वारदात, सीसीटीवी में कैद हमलावर... पुलिस कर रही तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, मुरादाबाद
Published by: विमल शर्मा
Updated Tue, 02 Dec 2025 02:04 PM IST
सार
मुरादाबाद डांट पड़ने से नाराज छात्र ने शिक्षक पर हमला कर दिया। घायल शिक्षक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस को तहरीर दी जा रही है।
विज्ञापन
हमले में जख्मी शिक्षक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरादाबाद के जीजी हिंदू इंटर कॉलेज में मंगलवार सुबह एक छात्र ने गेट पर शिक्षक अरुण कुमार त्यागी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसमें वह घायल हो गए। घटना सुबह करीब 9:24 बजे की है। शिक्षक जैसे ही विद्यालय के मुख्य गेट से अंदर प्रवेश कर रहे थे तभी कक्षा 10 का छात्र अचानक पीछे से आया और वार कर दिया।
Trending Videos
हमला करने के बाद छात्र बुध बाजार की ओर भाग निकला। कोतवाली पुलिस ने बताया कि छात्र को सोमवार को कक्षा में डांट पड़ी थी। इससे वह नाराज था। इसी रंजिश में उसने शिक्षक की कमर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीखपुकार सुनकर शिक्षक और स्टाफ मौके पर पहुंचे और घायल को तुरंत अस्पताल भिजवाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम कॉलेज पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की। प्रधानाचार्य कुलदीप बरनवाल ने बताया कि शिक्षक पर गेट पर प्रवेश करते समय हमला किया गया है। पुलिस को तहरीर दी जा रही है। घायल शिक्षक 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षाओं को पढ़ाते हैं। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी है। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।