SIR: मुरादाबाद में महिला बीएलओ की हालत बिगड़ी, आईसीयू में भर्ती, कार्रवाई की मिली थी चेतावनी
मुरादाबाद में तैनात महिला बीएलओ की हालत बिगड़ गई। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही चेतावनी भी जारी की गई थी।
विस्तार
एसआईआर कार्य में लगीं बीएलओ आभा सोलोमन (58) की हालत बिगड़ गई। रविवार को उन्होंने बूथ पर जाकर कार्य किया और घर लौटने के बाद भी फाॅर्म भरने के कार्य में जुट गईं। इसी बीच परिजन चर्च चले गए। वापस आए तो उन्होंने देखा कि आभा बेहोशी की हालत में पड़ी थीं और उनके एसआईआर से संबंधित फाॅर्म भी बिखरे थे।
उन्हें विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ब्रेन हेमरेज होने की बात कही है। पानीपत की रहने वाली आभा सोलोमन कोतवाली क्षेत्र के पारकर इंटर कॉलेज के सामने कॉलोनी में रहती हैं। उनके पति और एक बेटा पानीपत जबकि दूसरा बेटा बेंगलुरु में रहता है।
आभा सोलोमन पाकबड़ा के ईदगाह स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। उन्हें बूथ नंबर 289 पर एसआईआर कार्य के लिए बीएलओ बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बूथ पर 1162 वोट हैं। करीब 57 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। आभा के भाई मनोज ने बताया कि रविवार को उन्होंने बूथ पर जाकर एसआईआर फार्म जमा किए थे।
इसके बाद वह घर आईं और एसआईआर फाॅर्म भरने लगीं। रविवार को परिवार के लोग चर्च चले गए। दोपहर करीब एक बजे परिजन चर्च से वापस आए तो उन्होंने देखा कि आभा बेहोशी की हालत में पड़ी हैं। मौके पर ही एसआईआर फाॅर्म भी बिखरे थे।
परिजन उन्हें लेकर विवेकानंद अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कि एसआईआर फाॅर्म भरने को लेकर वह पिछले कई दिन से परेशान चल रही थीं। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद ब्रेन हेमरेज होने की बात कही है। अभी उनकी हालत गंभीर है।
पाकबड़ा क्षेत्र की सुपरवाइजर काजल पंवार ने एसडीएम कांठ को पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बताया कि बूथ संख्या 289 की बीएलओ आभा सोलोमन का स्वास्थ्य अत्याधिक खराब होने के कारण विवेकानंद अस्पताल में भर्ती हैं। जिस कारण बूथ संख्या 289 पर एसआईआर का कार्य बाधित हो रहा है। आभा सोलोमन के स्थान पर किसी दूसरे बीएलओ को नियुक्ति किया जाए।
एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर जाना महिला बीएलओ का हाल चाल
बूथ संख्या 289 पर कार्यरत महिला बीएलओ आभा सोलोमन की हालत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर सोमवार को कांठ के एसडीएम/निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संत दास पंवार ने सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह के साथ विवेकानंद अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बीएलओ के स्वास्थ्य की जानकारी ली है और चिकित्सकों से बेहतर इलाज के लिए कहा। शिक्षक और शिक्षिकाएं भी अस्पताल पहुंचीं।
24 नवंबर को मिली थी चेतावनी, कार्य पूरा करें नहीं तो होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर एक लेटर वायरल हो रहा है जिसमें कांठ विधानसभा क्षेत्र 29 बूथों के बीएलओ को चेतावनी दी गई है। लेटर में लिखा गया है कि एसआईआर का कार्य में यह बीएलओ रुचि नहीं ले रहे हैं। अगर बीएलओ एसआईआर फीडिंग के कार्य नहीं करेंगे तो इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस पत्र कांठ विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन राजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी छजलैट शिवम गुप्ता के हस्ताक्षर हैं।