उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी हेमंत कुटियाल और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के बीच तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है। भाजपा नेता के साथ भीड़ देखकर एसएसपी ने कहा कि ये मेरा दफ्तर है, भिंडी बजार नहीं जो इतनी भीड़ लेकर आ गए। कप्तान के ये शब्द सुनकर तेजा गुर्जर भी भड़क गए और उन्होंने भी तीखे तेवर दिखाए। हालांकि बाद में अन्य अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया। दफ्तर से बाहर निकलने के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष भी सामान्य हो गए, उन्होंने कहा कि एसएसपी को गलतफहमी हो गई थी।
यह था मामला
सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश ठाकुर से शुक्रवार रात कोतवाली क्षेत्र में भीड़ ने मारपीट की थी। इस मामले में भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर सोमवार दोपहर एसएसपी हेमंत कुटियाल से मिलने आए थे। उनके साथ चौदह जिलों के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी भी थे। बताया जा रहा है कि अचानक भीड़ देखकर एसएसपी हेमंत कुटियाल का पारा चढ़ गया। वायरल हुई वीडियो में वह बोलते सुने जा रहे हैं कि ये भिंडी बाजार नहीं, मेरा दफ्तर है।
ये शब्द सुनकर क्षेत्रीय अध्यक्ष भी भड़क गए। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्रीय अध्यक्ष हूं, मेरे साथ पदाधिकारी और कार्यकर्ता तो आएंगे ही। हालांकि बाद में एसएसपी दफ्तर में मौजूद एसपी देहात विद्या सागर मिश्र और अन्य अधिकारियों ने मामला शांत कराया। इसके बाद भाजपा नेता दिनेश ठाकुर पर हुए हमले पर चर्चा की गई। तब उन्हें बताया गया कि इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद भाजपा नेता कार्यालय से चले गए।
पुलिस दो हमलावरों को भेज चुकी है जेल
भाजपा किसान नेता दिनेश ठाकुर पर शुक्रवार रात बाइक सवारों ने हमला किया था। आरोप है कि हमलावरों ने उनके गले की चेन भी तोड़ दी थी और कार में तोड़फोड़ की कोशिश की थी। उनके साथ कार में मौजूद उनके दोस्त विशेष चौहान को भी पीटा गया। पुलिस ने दिनेश ठाकुर की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस ने वीडियो फुटेज के जरिए हमलावरों की पहचान कर कच्चा बाग निवासी दो सगे भाई सलीम और नईम को गिरफ्तार कर लिया था। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी हेमंत कुटियाल और भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष तेजा गुर्जर के बीच तीखी बहस का एक वीडियो सामने आया है। भाजपा नेता के साथ भीड़ देखकर एसएसपी ने कहा कि ये मेरा दफ्तर है, भिंडी बजार नहीं जो इतनी भीड़ लेकर आ गए। कप्तान के ये शब्द सुनकर तेजा गुर्जर भी भड़क गए और उन्होंने भी तीखे तेवर दिखाए। हालांकि बाद में अन्य अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत करा दिया। दफ्तर से बाहर निकलने के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष भी सामान्य हो गए, उन्होंने कहा कि एसएसपी को गलतफहमी हो गई थी।