वर्जिनिटी सर्टिफिकेट केस: विदेशी फंडिंग में मदरसे के पैन कार्डों की होगी जांच, प्रधानाचार्य की भूमिका पर सवाल
पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसे की विदेशी फंडिंग जांच में प्रबंधन ने चार बैंक खातों का ब्योरा कमेटी को सौंपा है। एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने अब पैन कार्ड और लेनदेन से जुड़ी फाइलें मांगी हैं। डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर बनी कमेटी में एडीएम प्रशासन, मुख्य कोषाधिकारी और एसपी सिटी शामिल हैं।
विस्तार
पाकबड़ा के लोधीपुर राजपूत स्थित मदरसा प्रबंधन ने विदेशी फंडिंग की जांच कर रही कमेटी के समक्ष चार खातों का ब्योरा पेश किया। इस मामले में एडीएम प्रशासन ने मदरसा प्रबंधन से जांच के लिए पैन कार्ड मांगे हैं। कौमार्य प्रमाणपत्र मांगकर विवादों में घिरे मदरसा जामिया एहसान-उल-बनात के प्रबंधन से जांच कमेटी ने विदेशी फंडिंग का आरोप प्रकाश में आने पर डीएम अनुज सिंह ने एमडीएम प्रशासन के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन किया।
इस कमेटी में मुख्य कोषाधिकारी रेनू बौद्ध के अलावा एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह भी शामिल हैं। जांच के दौरान एमडीएम प्रशासन गुलाब चंद्र का प्रोन्नति की वजह से रामपुर तबादला हो गया लेकिन जांच पर कोई असर नहीं पड़ा है। इस मामले में नई एडीएम प्रशासन संगीता गौतम ने मदरसा प्रबंधन से बैंक खातों का ब्योरा मांगा।
मदरसा प्रबंधन ने इस मामले में चार बैंक खातों का ब्यूरो सोमवार को कमेटी के समक्ष सुपुर्द कर दिया। एडीएम ने मदरसा प्रबंधन के लेनदेन की जानकारी के लिए पैन कार्ड मांगे हैं। अब इनकी भी जांच की जाएगी। संस्था के बैंक खातों, लेनदेन, शुल्क, सहयोग आदि से संबंधित फाइलों को एडीएम ऑफिस में जमा किया जाएगा।
मदरसा के सचिव अरबाब शम्सी का कहना है कि मंगलवार को सभी कागजात जांच कमेटी को सुपुर्द किए जाएंगे। जांच में पहले से ही वह सहयोग कर रहे हैं।
प्रधानाचार्य की भूमिका की जांच कर रही पुलिस
पुलिस ने कौमार्य प्रमाणपत्र मांगने के मामले में एडमिशन सेल के प्रभारी एवं बिहार के पूर्णिया जिले के रानी पत्रा थानाक्षेत्र के पुरखरिया निवासी मो. शाहजहां को गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रधानाचार्य रहनुमा और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस की टीम इस मामले में अंतिम निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।