मुरादाबाद। ठाकुुरद्वारा के 23 गांवों में शहर की तरह पानी की सप्लाई होगी। गांवों में पानी की टंकी बनेंगी और अंडर ग्राउंड पाइप डालकर घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। ठाकुरद्वारा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री 60.70 करोड़ की इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जलनिगम द्वारा संचालित इस परियोजना की कार्यदायी संस्था मै.एलसी इंफ्रा टीसीईएल ज्वाइंट वैंचर है। इस परियोजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बराबर की हिस्सेदारी होती है। इसमें दोनों से ही बजट मिलता है।
इस परियोजना के अंतर्गत गांवों में पानी की बडी टंकी बनाकर पूरे गांव में भूमिगत पाइप लाइन डाली जाएगी और लोगों को कनेक्शन देकर उनके घर शहर की तरह पाइप लाइन से पानी पहुंचेगा। ग्राम पंचायत की जल समिति भी इसकी देखरेख करेगी।
किस गांव में कितने की परियोजना
गांव का नाम स्वीकृत धनराशि( करोड़ में)
कुकुरझुंडी 2.95
बहेडी 3.51
मांगावाला 2.61
पदीया नंगला 2.52
उद्योपुर 2.05
कमालपुर खालसा 2.40
मानपुर दत्तराम 2.42
कल्याणपुर 2.14
सरसड़ापरमपुर 3.09
गोपीवाला 3.46
पसियापुर पदार्थ 2.45
ख्याजपुर धंतला 2.42
बकांवाला 3.37
बोबदवाला 2.65
कुंडेसरा 3.84
बैजनाथपुर 2.04
मस्तलीपुर 2.06
कालाझाड़ा 2.08
रामपुर घोघर 2.89
रामूवाला शेखू 2.53
मलकपुर सैमली 3.41
चंदुपुर सुल्तानपुर खादर 2.08
मुरादाबाद। ठाकुुरद्वारा के 23 गांवों में शहर की तरह पानी की सप्लाई होगी। गांवों में पानी की टंकी बनेंगी और अंडर ग्राउंड पाइप डालकर घरों में पानी का कनेक्शन दिया जाएगा। ठाकुरद्वारा में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री 60.70 करोड़ की इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
जलनिगम द्वारा संचालित इस परियोजना की कार्यदायी संस्था मै.एलसी इंफ्रा टीसीईएल ज्वाइंट वैंचर है। इस परियोजना के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बराबर की हिस्सेदारी होती है। इसमें दोनों से ही बजट मिलता है।
इस परियोजना के अंतर्गत गांवों में पानी की बडी टंकी बनाकर पूरे गांव में भूमिगत पाइप लाइन डाली जाएगी और लोगों को कनेक्शन देकर उनके घर शहर की तरह पाइप लाइन से पानी पहुंचेगा। ग्राम पंचायत की जल समिति भी इसकी देखरेख करेगी।
किस गांव में कितने की परियोजना
गांव का नाम स्वीकृत धनराशि( करोड़ में)
कुकुरझुंडी 2.95
बहेडी 3.51
मांगावाला 2.61
पदीया नंगला 2.52
उद्योपुर 2.05
कमालपुर खालसा 2.40
मानपुर दत्तराम 2.42
कल्याणपुर 2.14
सरसड़ापरमपुर 3.09
गोपीवाला 3.46
पसियापुर पदार्थ 2.45
ख्याजपुर धंतला 2.42
बकांवाला 3.37
बोबदवाला 2.65
कुंडेसरा 3.84
बैजनाथपुर 2.04
मस्तलीपुर 2.06
कालाझाड़ा 2.08
रामपुर घोघर 2.89
रामूवाला शेखू 2.53
मलकपुर सैमली 3.41
चंदुपुर सुल्तानपुर खादर 2.08