नामांकन निरस्त होने पर आप प्रत्याशी ने की आत्मदाह की कोशिश
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह बांकुरा ने नामांकन निरस्त किए जाने के विरोध में डीएम ऑफिस के सामने जोगेंद्र सिंह ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़लकर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह काबू किया। पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में उन्हें मुचलके से पाबंद कर रिहा कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि उनके नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया था। इससे क्षुब्ध सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट बजे आप प्रत्याशी सरदार जोगेंद्र सिंह बांकुरा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़ल लिया। डीएम ऑफिस के सामने घटी इस घटना से अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बचा हुआ मिट्टी का तेल उनसे छिना। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थानेदार बीएस रावत, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और जोगेंद्र सिंह को समझाने का प्रयास किया।
दस मिनट तक चली पुलिस कर्मियों और आप प्रत्याशी में छीना झपटी
मुजफ्फरनगर। नामांकन पत्र निरस्त होने पर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आप प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह बांकुरा और पुलिस कर्मियों के बीच दस मिनट तक छिना झपटी भी चली। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामे और अफरातफरी की स्थिति बनी रही। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में मुचलके से पाबंद कर उन्हें रिहा कर दिया।
कलक्ट्रेट में जिस तरह जोगेंद्र सिंह ने अचानक अपनी जान देने की कोशिश कि उससे हर कोई अवाक रह गया। जिस समय घटना घटी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद। पुलिस कर्मियों ने उनसे मिट्टी के तेल की केन छीनी और उन्हें दबोच लिया। घटना के बाद अचानक भीड़ एकत्र हो गई। प्रशासन का कहना है कि आप प्रत्याशी ने कुछ कॉलम खाली छोड़ दिए थे, जिसके कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 22 साल सेना में नौकरी की है। वह सूबेदार रहे हैं, जिस तरह बिना किसी कारण के उसका पर्चा निरस्त किया गया यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। स्क्रूटनी का मतलब छोटी खामियों को ठीक करना होता है। भाजपा प्रत्याशियों को कई-कई बार बुलाकर कागज ठीक कराए गए हैं। अधिकारी किसी तरह मनाकर उसे डीएम सीबी सिंह के सामने ले गए। डीएम ने जोगेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा, लेकिन अंतिम निर्णय आरओ का ही होगा। आरओ जयेंद्र कुमार का कहना है कि नामांकन पत्र अधूरा होने के कारण निरस्त किया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया, कि इंडियन बैंक रामराज के पास रहने वाले जोगेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के सिंबल पर मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के लिए नामांकन दाखिल किया था। नामांकन निरस्त होने से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया था। उन्हें दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नामांकन निरस्त होने से क्षुब्ध होकर कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास करते प्रत्याशी जोगेन्द्र स?- फोटो : MUZAFFARNAGAR
कलेक्ट्रेट में नामाकंन निरस्त से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास करते प्रत्याशी जोगेन्द्र सिंह ?- फोटो : MUZAFFARNAGAR
नामांकन निरस्त होने पर आप प्रत्याशी ने की आत्मदाह की कोशिश
मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह बांकुरा ने नामांकन निरस्त किए जाने के विरोध में डीएम ऑफिस के सामने जोगेंद्र सिंह ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़लकर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें किसी तरह काबू किया। पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि बाद में उन्हें मुचलके से पाबंद कर रिहा कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि उनके नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया था। इससे क्षुब्ध सोमवार दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिनट बजे आप प्रत्याशी सरदार जोगेंद्र सिंह बांकुरा ने अपने ऊपर मिट्टी का तेल उडे़ल लिया। डीएम ऑफिस के सामने घटी इस घटना से अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बचा हुआ मिट्टी का तेल उनसे छिना। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थानेदार बीएस रावत, सीओ सिटी कुलदीप कुमार, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए और जोगेंद्र सिंह को समझाने का प्रयास किया।
दस मिनट तक चली पुलिस कर्मियों और आप प्रत्याशी में छीना झपटी
मुजफ्फरनगर। नामांकन पत्र निरस्त होने पर आत्मदाह की कोशिश करने वाले आप प्रत्याशी जोगेंद्र सिंह बांकुरा और पुलिस कर्मियों के बीच दस मिनट तक छिना झपटी भी चली। इस दौरान जिलाधिकारी कार्यालय पर हंगामे और अफरातफरी की स्थिति बनी रही। थाना सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बाद में मुचलके से पाबंद कर उन्हें रिहा कर दिया।
कलक्ट्रेट में जिस तरह जोगेंद्र सिंह ने अचानक अपनी जान देने की कोशिश कि उससे हर कोई अवाक रह गया। जिस समय घटना घटी बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद। पुलिस कर्मियों ने उनसे मिट्टी के तेल की केन छीनी और उन्हें दबोच लिया। घटना के बाद अचानक भीड़ एकत्र हो गई। प्रशासन का कहना है कि आप प्रत्याशी ने कुछ कॉलम खाली छोड़ दिए थे, जिसके कारण उनका नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। जोगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने 22 साल सेना में नौकरी की है। वह सूबेदार रहे हैं, जिस तरह बिना किसी कारण के उसका पर्चा निरस्त किया गया यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। स्क्रूटनी का मतलब छोटी खामियों को ठीक करना होता है। भाजपा प्रत्याशियों को कई-कई बार बुलाकर कागज ठीक कराए गए हैं। अधिकारी किसी तरह मनाकर उसे डीएम सीबी सिंह के सामने ले गए। डीएम ने जोगेंद्र सिंह को आश्वासन दिया कि उनके साथ न्याय होगा, लेकिन अंतिम निर्णय आरओ का ही होगा। आरओ जयेंद्र कुमार का कहना है कि नामांकन पत्र अधूरा होने के कारण निरस्त किया गया है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया, कि इंडियन बैंक रामराज के पास रहने वाले जोगेंद्र सिंह ने आम आदमी पार्टी के सिंबल पर मीरापुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी के लिए नामांकन दाखिल किया था। नामांकन निरस्त होने से क्षुब्ध होकर अपने ऊपर मिटटी का तेल डाल कर आत्मदाह का प्रयास किया था। उन्हें दोपहर डेढ़ बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

नामांकन निरस्त होने से क्षुब्ध होकर कलक्ट्रेट में आत्मदाह का प्रयास करते प्रत्याशी जोगेन्द्र स?- फोटो : MUZAFFARNAGAR

कलेक्ट्रेट में नामाकंन निरस्त से क्षुब्ध होकर आत्मदाह का प्रयास करते प्रत्याशी जोगेन्द्र सिंह ?- फोटो : MUZAFFARNAGAR