सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Muzaffarnagar News ›   Muzaffarnagar: Ujjwal's ashes immersed, deadline about to end, just one arrest, know what has happened so far

Muzaffarnagar: उज्ज्वल की अस्थियां विसर्जित, समयसीमा खत्म होने को, गिरफ्तारी बस एक; जानें अब तक क्या-क्या हुआ

अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर Published by: मोहम्मद मुस्तकीम Updated Wed, 12 Nov 2025 09:43 PM IST
सार

डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 48 घंटे का समय मांगा था। 24 घंटे से ज्यादा बीतने पर भी केवल एक आरोपी पकड़ा गया है। ऐसे में फिर से हंगामा प्रदर्शन होने के आसार हैं। 

विज्ञापन
Muzaffarnagar: Ujjwal's ashes immersed, deadline about to end, just one arrest, know what has happened so far
उज्ज्वल राणा की फाइल फोटो और अस्थियां विसर्जित करते परिजन। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छात्र उज्ज्वल राणा की मौत में आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की रफ्तार बेहद धीमी है। गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया गया, मगर 24 घंटे में केवल एक आरोपी पकड़ा गया है। छात्रों में इसे लेकर उबाल है। समय पर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की तो कस्बे में दोबारा धरना-प्रदर्शन शुरू होने की आशंका है। वहीं, बुधवार को बिजनौर के बैराज पर छात्र की अस्थियां विसर्जित कर दी गई।
Trending Videos

 

डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह के मामले में प्राचार्य और प्रबंधक अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भंभोरी निवासी पीटीआई संजीव कुमार को खतौली तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

एसपी देहात आदित्य बंसल ने बुढ़ाना में डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने छात्र का शव रखकर हुई पंचायत में 48 घंटे की मोहलत मांगी थी। 24 घंटे में सिर्फ एक आरोपी पकड़ा गया है। ऐसे में छात्रों और जनप्रतिनिधियों के बीच नाराजगी पनप रही है।
 

वहीं, उज्ज्वल राणा की दिल्ली के चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को परिजन व ग्रामीण उसकी अस्थियों को बिजनौर के बैराज घाट पर ले गए। विधि विधान के साथ अस्थियां विसर्जित की गई। छात्र के साथी भी मौजूद रहे।
 

मांगे पूरी नहीं तो 16 नवंबर को हंगामे के आसार
उज्ज्वल राणा की शोक सभा 16 नवंबर को बुढ़ाना में होगी। पिता हरेंद्र राणा, चाचा सचिन राणा, बाबा रामपाल सिंह, राजीव राणा, ब्रहमपाल, अरुण डबास व रामफल ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में तिथि तय की। उधर, पंचायत में दिए गए आश्वासन पर भी लोगों की निगाह है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 16 नवंबर को बुढ़ाना में फिर हंगामे और धरना प्रदर्शन के आसार बन रहे हैं।
 

इस तरह घिरते चले गए आरोपी
उज्ज्वल राणा की बहन सलोनी की ओर से सात नवंबर को पहला मुकदमा प्राचार्य प्रदीप कुमार के खिलाफ दर्ज किया था। विरोध हुआ तो दोबारा तहरीर दिया गया, जिसे पुलिस ने पहले मुकदमे में शामिल किया। प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटाआई संजीव कुमार, एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत कुमार के नाम शामिल किए गए। यही नहीं तीनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया था। एक अन्य आरोपी का नाम जांच में सामने आया है। पुलिस ने मामले में धारा भी बढ़ाई है। 
 

उज्ज्वल राणा को इंसाफ : अब तक किस दिन क्या हुआ
06 नवंबर : परीक्षा शुल्क को लेकर छात्र की कॉलेज में कहासुनी।
07 नवंबर : प्राचार्य और अन्य लोगों पर पिटाई-उत्पीड़न का आरोप लगाया।
08 नवंबर : छात्र ने कॉलेज में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई।
09 नवंबर : बुढ़ाना में हंगामा, सफदरजंग में उपचार के दौरान छात्र की मौत।
10 नवंबर : डीएवी कॉलेज के सामने छह घंटे हंगामा, छात्र का अंतिम संस्कार।
11 नवंबर : पहली गिरफ्तारी, आरोपी पीटीआई संजीव कुमार पकड़ा गया।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed