{"_id":"6914b20def9e71ef7a013b9a","slug":"muzaffarnagar-ujjwal-s-ashes-immersed-deadline-about-to-end-just-one-arrest-know-what-has-happened-so-far-2025-11-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar: उज्ज्वल की अस्थियां विसर्जित, समयसीमा खत्म होने को, गिरफ्तारी बस एक; जानें अब तक क्या-क्या हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar: उज्ज्वल की अस्थियां विसर्जित, समयसीमा खत्म होने को, गिरफ्तारी बस एक; जानें अब तक क्या-क्या हुआ
अमर उजाला नेटवर्क, मुजफ्फरनगर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Wed, 12 Nov 2025 09:43 PM IST
सार
डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 48 घंटे का समय मांगा था। 24 घंटे से ज्यादा बीतने पर भी केवल एक आरोपी पकड़ा गया है। ऐसे में फिर से हंगामा प्रदर्शन होने के आसार हैं।
विज्ञापन
उज्ज्वल राणा की फाइल फोटो और अस्थियां विसर्जित करते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छात्र उज्ज्वल राणा की मौत में आरोपियों की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस की रफ्तार बेहद धीमी है। गिरफ्तारी के लिए 48 घंटे का समय दिया गया, मगर 24 घंटे में केवल एक आरोपी पकड़ा गया है। छात्रों में इसे लेकर उबाल है। समय पर पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की तो कस्बे में दोबारा धरना-प्रदर्शन शुरू होने की आशंका है। वहीं, बुधवार को बिजनौर के बैराज पर छात्र की अस्थियां विसर्जित कर दी गई।
Trending Videos
डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र उज्ज्वल राणा के आत्मदाह के मामले में प्राचार्य और प्रबंधक अभी पुलिस पकड़ से बाहर हैं। पुलिस ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के गांव भंभोरी निवासी पीटीआई संजीव कुमार को खतौली तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसपी देहात आदित्य बंसल ने बुढ़ाना में डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने छात्र का शव रखकर हुई पंचायत में 48 घंटे की मोहलत मांगी थी। 24 घंटे में सिर्फ एक आरोपी पकड़ा गया है। ऐसे में छात्रों और जनप्रतिनिधियों के बीच नाराजगी पनप रही है।
वहीं, उज्ज्वल राणा की दिल्ली के चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। बुधवार को परिजन व ग्रामीण उसकी अस्थियों को बिजनौर के बैराज घाट पर ले गए। विधि विधान के साथ अस्थियां विसर्जित की गई। छात्र के साथी भी मौजूद रहे।
मांगे पूरी नहीं तो 16 नवंबर को हंगामे के आसार
उज्ज्वल राणा की शोक सभा 16 नवंबर को बुढ़ाना में होगी। पिता हरेंद्र राणा, चाचा सचिन राणा, बाबा रामपाल सिंह, राजीव राणा, ब्रहमपाल, अरुण डबास व रामफल ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में तिथि तय की। उधर, पंचायत में दिए गए आश्वासन पर भी लोगों की निगाह है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 16 नवंबर को बुढ़ाना में फिर हंगामे और धरना प्रदर्शन के आसार बन रहे हैं।
उज्ज्वल राणा की शोक सभा 16 नवंबर को बुढ़ाना में होगी। पिता हरेंद्र राणा, चाचा सचिन राणा, बाबा रामपाल सिंह, राजीव राणा, ब्रहमपाल, अरुण डबास व रामफल ने गणमान्य लोगों की मौजूदगी में तिथि तय की। उधर, पंचायत में दिए गए आश्वासन पर भी लोगों की निगाह है। अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 16 नवंबर को बुढ़ाना में फिर हंगामे और धरना प्रदर्शन के आसार बन रहे हैं।
इस तरह घिरते चले गए आरोपी
उज्ज्वल राणा की बहन सलोनी की ओर से सात नवंबर को पहला मुकदमा प्राचार्य प्रदीप कुमार के खिलाफ दर्ज किया था। विरोध हुआ तो दोबारा तहरीर दिया गया, जिसे पुलिस ने पहले मुकदमे में शामिल किया। प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटाआई संजीव कुमार, एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत कुमार के नाम शामिल किए गए। यही नहीं तीनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया था। एक अन्य आरोपी का नाम जांच में सामने आया है। पुलिस ने मामले में धारा भी बढ़ाई है।
उज्ज्वल राणा की बहन सलोनी की ओर से सात नवंबर को पहला मुकदमा प्राचार्य प्रदीप कुमार के खिलाफ दर्ज किया था। विरोध हुआ तो दोबारा तहरीर दिया गया, जिसे पुलिस ने पहले मुकदमे में शामिल किया। प्रबंधक अरविंद कुमार गर्ग, प्राचार्य प्रदीप कुमार, पीटाआई संजीव कुमार, एसआई नंद किशोर, सिपाही ज्ञानवीर और विनीत कुमार के नाम शामिल किए गए। यही नहीं तीनों पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया गया था। एक अन्य आरोपी का नाम जांच में सामने आया है। पुलिस ने मामले में धारा भी बढ़ाई है।
उज्ज्वल राणा को इंसाफ : अब तक किस दिन क्या हुआ
06 नवंबर : परीक्षा शुल्क को लेकर छात्र की कॉलेज में कहासुनी।
07 नवंबर : प्राचार्य और अन्य लोगों पर पिटाई-उत्पीड़न का आरोप लगाया।
08 नवंबर : छात्र ने कॉलेज में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई।
09 नवंबर : बुढ़ाना में हंगामा, सफदरजंग में उपचार के दौरान छात्र की मौत।
10 नवंबर : डीएवी कॉलेज के सामने छह घंटे हंगामा, छात्र का अंतिम संस्कार।
11 नवंबर : पहली गिरफ्तारी, आरोपी पीटीआई संजीव कुमार पकड़ा गया।
06 नवंबर : परीक्षा शुल्क को लेकर छात्र की कॉलेज में कहासुनी।
07 नवंबर : प्राचार्य और अन्य लोगों पर पिटाई-उत्पीड़न का आरोप लगाया।
08 नवंबर : छात्र ने कॉलेज में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई।
09 नवंबर : बुढ़ाना में हंगामा, सफदरजंग में उपचार के दौरान छात्र की मौत।
10 नवंबर : डीएवी कॉलेज के सामने छह घंटे हंगामा, छात्र का अंतिम संस्कार।
11 नवंबर : पहली गिरफ्तारी, आरोपी पीटीआई संजीव कुमार पकड़ा गया।