उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुरकाजी में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बताया गया कि पुरकाजी निवासी शाहिद (18) और समद (19) बाइक मैकेनिक के पास काम सीखते थे। गुरुवार को दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। जब वह सत्संग भवन के पास पहुंचे तो मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया। वहीं आसपास के लोग घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी लगते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: सायमा हत्याकांड: पिता ने गला दबाया और जुबेर ने गोली मारी, दो बेटियों के सिर से छीना मां का साया, खौफनाक थी वारदात
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर पुरकाजी में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
बताया गया कि पुरकाजी निवासी शाहिद (18) और समद (19) बाइक मैकेनिक के पास काम सीखते थे। गुरुवार को दोनों एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। जब वह सत्संग भवन के पास पहुंचे तो मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जा रही रोडवेज बस ने दोनों को कुचल दिया। वहीं आसपास के लोग घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों दोस्तों को मृत घोषित कर दिया गया। उधर, घटना की जानकारी लगते ही दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: सायमा हत्याकांड: पिता ने गला दबाया और जुबेर ने गोली मारी, दो बेटियों के सिर से छीना मां का साया, खौफनाक थी वारदात