{"_id":"6914ebe7bcaaa7018e0714a5","slug":"two-theft-cases-including-at-the-registrars-office-were-uncovered-and-two-were-arrested-muzaffarnagar-news-c-29-1-smrt1037-158512-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Muzaffarnagar News: रजिस्ट्रार कार्यालय सहित चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, दो पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Muzaffarnagar News: रजिस्ट्रार कार्यालय सहित चोरी की दो घटनाओं का खुलासा, दो पकड़े
विज्ञापन
विज्ञापन
मुजफ्फरनगर। खालापार पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर रजिस्ट्रार कार्यालय सहित चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी की बाइक व चोरी करने के उपकरण बरामद किए हैं।
खालापार थाना पुलिस ने शारदेन पब्लिक स्कूल के पीछे वाली गली में चेकिंग के दौरान जनपद अलीगढ़ के थाना कुवारसी के मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी निवासी अख्तर फिरोज तथा बहार मियां को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन नवंबर को खालापार क्षेत्र से चुराई बाइक, तहसील सदर परिसर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय से चुराई डीवीआर व चोरी करने के उपकरण बरामद किए। दोनों ने पुलिस को बताया कि तीन नवंबर को तहसील सदर रजिस्ट्री कार्यालय की खिड़की तोड़ कर वहां चोरी की थी। एक अलमारी खाली मिली थी। दूसरी खुल नहीं पाई थी। पहचाने जाने के डर से वह सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए थे। भागते समय वह बाइक भी चोरी कर ले गए थे।
पुलिस ने बताया कि उप निबंधक प्रभारी अनिल सिंह ने डीवीआर व दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी हर्ष शर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
तीन बार बदले कपड़े
आरोपियों ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने तीन बार कपड़े बदले थे। जब चोरी करने आए तथा चोरी करने से पहले और चोरी कर बाहर निकलते समय तीन बार कपड़े बदले। वे घटना के करते समय निजी वाहन तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करते। रोडवेज बस का प्रयोग करते हैं। घटना से एक माह पहले रेकी की गई थी। उन्होंने हापुड़, बुलंदशहर तहसील में भी चोरी करने की योजना बनाई थी लेकिन सफलता नहीं मिली। वे मेरठ से यहां रोडवेज बस में बैठ कर पहुंचे थे। पहले नुमाइश में घूमे और रात में शौचालय के पीछे छिप कर बैठ गए थे।
चोरी के तांबे के तार बरामद, दो आरोपी पकड़े
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने गांधी कॉलोनी निवासी अंकुर तायल व सहारनपुर के गांव बीन नगर निवासी विशाल को कार में बडकली कट के सामने से पकड़ा। कार से चोरी का 286 किलो तांबे के तार मिले, जो नलकूपों व अन्य स्थानों से चोरी किए थे। तीन फर्जी बिल भी मिले है। यह तार बेचने के लिए जा रहे थे। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि कार नई मंडी निवासी एक व्यक्ति की है। संवाद
चोरी के 11 हजार रुपये बरामद, महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 19 अक्तूबर को नुमाइश कैंप में एक व्यापारी के घर से साढ़े चार लाख रुपये चोरी के मामले में एक नुमाइश कैंप क्षेत्र निवासी महिला रीना को पकड़ा और 11 हजार रुपये बरामद किए। महिला के नाबालिग बेटे व उसके दोस्त ने व्यापारी के घर चोरी की थी। दोनों को गिरफ्तार कर साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए गए थे। महिला के पास एक लाख रुपये होना बताया था। महिला ने बाकी रुपये खर्च कर दिए।
Trending Videos
खालापार थाना पुलिस ने शारदेन पब्लिक स्कूल के पीछे वाली गली में चेकिंग के दौरान जनपद अलीगढ़ के थाना कुवारसी के मौलाना आजाद नगर नगला पटवारी निवासी अख्तर फिरोज तथा बहार मियां को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन नवंबर को खालापार क्षेत्र से चुराई बाइक, तहसील सदर परिसर स्थित रजिस्ट्रार कार्यालय से चुराई डीवीआर व चोरी करने के उपकरण बरामद किए। दोनों ने पुलिस को बताया कि तीन नवंबर को तहसील सदर रजिस्ट्री कार्यालय की खिड़की तोड़ कर वहां चोरी की थी। एक अलमारी खाली मिली थी। दूसरी खुल नहीं पाई थी। पहचाने जाने के डर से वह सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर चोरी कर ले गए थे। भागते समय वह बाइक भी चोरी कर ले गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि उप निबंधक प्रभारी अनिल सिंह ने डीवीआर व दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी हर्ष शर्मा ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है।
तीन बार बदले कपड़े
आरोपियों ने बताया कि घटना के दौरान उन्होंने तीन बार कपड़े बदले थे। जब चोरी करने आए तथा चोरी करने से पहले और चोरी कर बाहर निकलते समय तीन बार कपड़े बदले। वे घटना के करते समय निजी वाहन तथा मोबाइल का प्रयोग नहीं करते। रोडवेज बस का प्रयोग करते हैं। घटना से एक माह पहले रेकी की गई थी। उन्होंने हापुड़, बुलंदशहर तहसील में भी चोरी करने की योजना बनाई थी लेकिन सफलता नहीं मिली। वे मेरठ से यहां रोडवेज बस में बैठ कर पहुंचे थे। पहले नुमाइश में घूमे और रात में शौचालय के पीछे छिप कर बैठ गए थे।
चोरी के तांबे के तार बरामद, दो आरोपी पकड़े
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस ने गांधी कॉलोनी निवासी अंकुर तायल व सहारनपुर के गांव बीन नगर निवासी विशाल को कार में बडकली कट के सामने से पकड़ा। कार से चोरी का 286 किलो तांबे के तार मिले, जो नलकूपों व अन्य स्थानों से चोरी किए थे। तीन फर्जी बिल भी मिले है। यह तार बेचने के लिए जा रहे थे। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि कार नई मंडी निवासी एक व्यक्ति की है। संवाद
चोरी के 11 हजार रुपये बरामद, महिला गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने 19 अक्तूबर को नुमाइश कैंप में एक व्यापारी के घर से साढ़े चार लाख रुपये चोरी के मामले में एक नुमाइश कैंप क्षेत्र निवासी महिला रीना को पकड़ा और 11 हजार रुपये बरामद किए। महिला के नाबालिग बेटे व उसके दोस्त ने व्यापारी के घर चोरी की थी। दोनों को गिरफ्तार कर साढ़े तीन लाख रुपये बरामद किए गए थे। महिला के पास एक लाख रुपये होना बताया था। महिला ने बाकी रुपये खर्च कर दिए।