बीसलपुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मुखिया वीएम सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान का ब्याज बहुत जल्द मिल जाएगा। किसान निराश न हों।
वीएम सिंह ने सोमवार को देर रात बंडा से हरियाणा जाते समय नगर के ईदगाह चौराहे के पास स्थित संगठन के मंडल संयोजक गुल्लू पहलवान के आवास पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह गन्ना मूल्य भुगतान का ब्याज अतिशीघ्र दिलाने को कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मिल अधिकारियों को अब हर हालत में किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान पर ब्याज देना ही पड़ेगा। मिल अधिकारियों के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। कुछ किसानों ने वीएम सिंह से क्षेत्र की चीनी मिलों से संबंधित समस्याएं बताईं। उन्होंने डीसीओ से वार्ता कर उन समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता गुल्लू पहलवान ने और संचालन अलीशेख ने किया। बैठक में नदीम, बाबू, राजपाल कश्यप, जुम्मन, वीरपाल, धर्मपाल, प्रेमपाल, रोहिताश गंगवार और कन्हईलाल समेत काफी किसान मौजूद थे। बैठक समापन के बाद वह हरियाणा चले गए। संवाद
बीसलपुर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के मुखिया वीएम सिंह ने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान का ब्याज बहुत जल्द मिल जाएगा। किसान निराश न हों।
वीएम सिंह ने सोमवार को देर रात बंडा से हरियाणा जाते समय नगर के ईदगाह चौराहे के पास स्थित संगठन के मंडल संयोजक गुल्लू पहलवान के आवास पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि वह गन्ना मूल्य भुगतान का ब्याज अतिशीघ्र दिलाने को कृत संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि मिल अधिकारियों को अब हर हालत में किसानों को गन्ना मूल्य भुगतान पर ब्याज देना ही पड़ेगा। मिल अधिकारियों के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। कुछ किसानों ने वीएम सिंह से क्षेत्र की चीनी मिलों से संबंधित समस्याएं बताईं। उन्होंने डीसीओ से वार्ता कर उन समस्याओं का अतिशीघ्र निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। बैठक की अध्यक्षता गुल्लू पहलवान ने और संचालन अलीशेख ने किया। बैठक में नदीम, बाबू, राजपाल कश्यप, जुम्मन, वीरपाल, धर्मपाल, प्रेमपाल, रोहिताश गंगवार और कन्हईलाल समेत काफी किसान मौजूद थे। बैठक समापन के बाद वह हरियाणा चले गए। संवाद