{"_id":"69137e6c79197707fa022c73","slug":"people-face-the-problems-pilibhit-news-c-121-1-pbt1010-147828-2025-11-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"व्यापारी सरकार को कर देता है तो पेंशन भी मिलनी चाहिए : कंछल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
व्यापारी सरकार को कर देता है तो पेंशन भी मिलनी चाहिए : कंछल
संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Updated Tue, 11 Nov 2025 11:50 PM IST
विज्ञापन
व्यापारियों की समस्याएं सुनते व्यापारी नेता बनवारी लाल कंछल। संवाद
विज्ञापन
पीलीभीत। पीलीभीत पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल ने कहा कि व्यापारी देश हित में कर देता है तो उसको पेंशन भी मिलनी चाहिए। व्यापारी को एक कार्ड दिया जाना चाहिए, जिसकी सरकार में मान्यता हो। उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की समस्याएं सुनीं और जल्द सरकार से मांग रखने का आश्वासन दिया।
मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल एकता सरोवर पार्क के करीब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इसमें जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने व्यापार हित में नौगवां चौराहे से लेकर कचहरी तक चौड़ीकरण कार्य में चौड़ाई कम कराने की मांग रखी। व्यापारी अतुल महातिया ने कहा कि सर्राफा बाजार में नियमित सोने के आभूषण लोग बेचते-खरीदते हैं लेकिन उचित दाम पर खरीदने के बाद अगर सामान चोरी का निकल जाता है तो व्यापारियों को परेशान किया जाता है जो कि गलत है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्य पदाधिकारियों की समस्या सुनने के साथ बनवारी लाल कंछल ने समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कपीश अग्रवाल, निमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, अरविंद गुप्ता, दीपक आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंगलवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल एकता सरोवर पार्क के करीब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अनूप अग्रवाल के कार्यालय पहुंचे। यहां व्यापारियों ने उनको फूल माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने व्यापारियों की समस्याएं सुनीं। इसमें जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने व्यापार हित में नौगवां चौराहे से लेकर कचहरी तक चौड़ीकरण कार्य में चौड़ाई कम कराने की मांग रखी। व्यापारी अतुल महातिया ने कहा कि सर्राफा बाजार में नियमित सोने के आभूषण लोग बेचते-खरीदते हैं लेकिन उचित दाम पर खरीदने के बाद अगर सामान चोरी का निकल जाता है तो व्यापारियों को परेशान किया जाता है जो कि गलत है। इस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्य पदाधिकारियों की समस्या सुनने के साथ बनवारी लाल कंछल ने समस्याओं के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान कपीश अग्रवाल, निमित अग्रवाल, संजय गुप्ता, अलाउद्दीन अंसारी, अरविंद गुप्ता, दीपक आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन