{"_id":"6914c8f871d8bc08cd02e335","slug":"24-people-met-the-smuggler-in-jail-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-151721-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: जेल में बंद तस्कर से 24 लोगों ने की थी मुलाकात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: जेल में बंद तस्कर से 24 लोगों ने की थी मुलाकात
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला कारागार में बंद मादक पदार्थों के तस्कर राजेश मिश्रा से दो माह के भीतर परिवार के अलावा 24 लोगों ने मुलाकात की। जेल से रिकाॅर्ड जुटाने के बाद पुलिस अब तस्कर से मिलने वाले लोगों की कुंडली खंगाल रही है। पुलिस की सख्ती के बाद अब मिलने जुलने वाले लोगों ने भी दूरी बना ली है।
मानिकपुर के मुंदीपुर के रहने वाले मादक पदार्थों के तस्कर और गैंगस्टर राजेश मिश्रा जिला जेल में बंद है। एनडीपीएस के तहत दर्ज मुकदमे में न्यायालय से स्वीकृत जमानत के सत्यापन के दौरान पुलिस ने उसके घर से दो करोड़ रुपये नकद व एक करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक, बेटी कोमल और परिवार के पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
अब पुलिस टीम राजस्व विभाग के साथ उसकी संपत्ति की खोजबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने जेल में बंद राजेश मिश्रा से मिलने जुलने वालों की खोजबीन की। दो माह में 24 ऐसे लोगों ने मुलाकात की, जिसका उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस इन लोगों की छानबीन कर रही है। उससे मुलाकात करने वालों पर भी पुलिस जल्द ही शिकंजा कस सकती है।
मंगलवार की रात मानिकपुर पुलिस ने कस्बे के रहने वाले एक नगर पंचायत कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बुधवार को उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राजेश मिश्रा से जेल में मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यदि उनकी संलिप्तता मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।
परिवार और आसपास के लोग घर छोड़कर फरार, डीवीआर ले गई पुलिस
मादक पदार्थों के तस्कर राजेश मिश्रा के परिवार और आसपास रहने वाले लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस पर आरोप है कि सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गई। जिसके जरिए पुलिस राजेश मिश्रा के घर आने जाने वाले और मददगारों तक पहुंचने की तैयारी में है।
Trending Videos
मानिकपुर के मुंदीपुर के रहने वाले मादक पदार्थों के तस्कर और गैंगस्टर राजेश मिश्रा जिला जेल में बंद है। एनडीपीएस के तहत दर्ज मुकदमे में न्यायालय से स्वीकृत जमानत के सत्यापन के दौरान पुलिस ने उसके घर से दो करोड़ रुपये नकद व एक करोड़ से अधिक के मादक पदार्थ बरामद किए। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी पत्नी रीना मिश्रा, बेटे विनायक, बेटी कोमल और परिवार के पिता और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब पुलिस टीम राजस्व विभाग के साथ उसकी संपत्ति की खोजबीन कर रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस टीम ने जेल में बंद राजेश मिश्रा से मिलने जुलने वालों की खोजबीन की। दो माह में 24 ऐसे लोगों ने मुलाकात की, जिसका उसके परिवार से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस इन लोगों की छानबीन कर रही है। उससे मुलाकात करने वालों पर भी पुलिस जल्द ही शिकंजा कस सकती है।
मंगलवार की रात मानिकपुर पुलिस ने कस्बे के रहने वाले एक नगर पंचायत कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। बुधवार को उसका शांतिभंग में चालान कर दिया। कुंडा सीओ अमरनाथ गुप्ता ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले राजेश मिश्रा से जेल में मिलने वालों के बारे में पता लगाया जा रहा है। यदि उनकी संलिप्तता मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।
परिवार और आसपास के लोग घर छोड़कर फरार, डीवीआर ले गई पुलिस
मादक पदार्थों के तस्कर राजेश मिश्रा के परिवार और आसपास रहने वाले लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। पुलिस पर आरोप है कि सीसीटीवी का डीवीआर उठा ले गई। जिसके जरिए पुलिस राजेश मिश्रा के घर आने जाने वाले और मददगारों तक पहुंचने की तैयारी में है।