{"_id":"6914ca8d737c402c0007b3c3","slug":"municipal-employees-arrived-to-catch-stray-cattle-pratapgarh-news-c-262-1-sald1008-151716-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: छुट्टा मवेशियों को पकड़ने पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: छुट्टा मवेशियों को पकड़ने पहुंचे नगर पालिका के कर्मचारी
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर में छुट्टा मवेशियों की लगातार बढ़ रही संख्या पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी के नाराजगी जताते ही नगर पालिका के कर्मचारी सड़कों पर उतर आए। शहर में घूम रहे मवेशियों की धरपकड़ तेज कर दी। तीन दिनों के अभियान में 65 मवेशी पकड़े भी जा चुके हैं। पशुओं को कान्हा गोशाला और गोआश्रय केंद्रों में पहुंचाया गया।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष सिंह, जेई जल एसपी सिंह और आरआई लाल बहादुर के नेतृत्व में बुधवार की सुबह प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर सदर बाजार से लेकर चौक घंटाघर तक कर्मचारी छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ करते रहे। 19 गोवंश पकड़े गए। जिन्हें कान्हा गोशाला चिलबिला ले जाया गया। इस दौरान चार पशुपालकों के मवेशी भी नगर पालिका की टीम ने पकड़ा। खबर मिलते ही पशुपालक भागकर पहुंचे। पशुपालकों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाते हुए मवेशियों को छोड़ा गया।
पालिका के कर्मचारियों की कार्रवाई से मनमानी करने वाले पशुपालकों में खलबली मची रही। सफाई निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चले अभियान में अब तक 65 छुट्टा मवेशी पकड़े गए, जिनमें से 24 पशुपालकों ने अपना मवेशी दूध निकालने के बाद शहर में छोड़ दिया था। ऐसे पशुपालकों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान चलता रहेगा।
इन स्थानों पर नजर आते हैं आवारा मवेशी
शहर के पल्टन बाजार, सदर बाजार, अस्पताल वार्ड, दहिलामऊ, मीराभवन, सगरा, रूपापुर, स्टेशन रोड, जोगापुर, पूर्वी सहोदरपुर, अचलपुर, महुली, चिलबिला, पूरे केशवराय, तहसील वार्ड, पड़ाव वार्ड में छुट्टा मवेशियों का जमघट लगा रहता है।
Trending Videos
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक संतोष सिंह, जेई जल एसपी सिंह और आरआई लाल बहादुर के नेतृत्व में बुधवार की सुबह प्रयागराज- अयोध्या राजमार्ग पर सदर बाजार से लेकर चौक घंटाघर तक कर्मचारी छुट्टा मवेशियों की धरपकड़ करते रहे। 19 गोवंश पकड़े गए। जिन्हें कान्हा गोशाला चिलबिला ले जाया गया। इस दौरान चार पशुपालकों के मवेशी भी नगर पालिका की टीम ने पकड़ा। खबर मिलते ही पशुपालक भागकर पहुंचे। पशुपालकों पर पांच-पांच सौ रुपये का जुर्माना लगाते हुए मवेशियों को छोड़ा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका के कर्मचारियों की कार्रवाई से मनमानी करने वाले पशुपालकों में खलबली मची रही। सफाई निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चले अभियान में अब तक 65 छुट्टा मवेशी पकड़े गए, जिनमें से 24 पशुपालकों ने अपना मवेशी दूध निकालने के बाद शहर में छोड़ दिया था। ऐसे पशुपालकों पर 12 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह अभियान चलता रहेगा।
इन स्थानों पर नजर आते हैं आवारा मवेशी
शहर के पल्टन बाजार, सदर बाजार, अस्पताल वार्ड, दहिलामऊ, मीराभवन, सगरा, रूपापुर, स्टेशन रोड, जोगापुर, पूर्वी सहोदरपुर, अचलपुर, महुली, चिलबिला, पूरे केशवराय, तहसील वार्ड, पड़ाव वार्ड में छुट्टा मवेशियों का जमघट लगा रहता है।