{"_id":"5ee27efe8ebc3e42f4415592","slug":"pratapgarh-bhaktidham-mangadh-will-remain-closed-till-june-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh: 30 जून तक बंद रहेगा भक्तिधाम मनगढ़ ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh: 30 जून तक बंद रहेगा भक्तिधाम मनगढ़
अमर उजाना ब्यूरा, न्यूज डेस्क, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 12 Jun 2020 12:29 AM IST
विज्ञापन
mangarh
- फोटो : pratapgarh
विज्ञापन
जगद्गुरु कृपालुजी महाराज द्वारा स्थापित भक्तिधाम मनगढ़ के अभी खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। फिलहाल मंदिर प्रबंधन ने मंदिर खोलने के विचार को 30 जून तक के स्थगित कर दिया है। इसके बाद आने वाले समय को देखते हुए मंदिर को खोलने पर विचार किया जा सकता है।
शासन ने जरूर धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन मनगढ़ स्थित भक्तिधाम मंदिर को अभी नहीं खोला गया है। कोरोना के प्रसार को देखते मंदिर प्रबंधन ने इसे खोलने से मना कर दिया है।
हालांकि आठ जून के बाद कुछ दर्शनार्थी मंदिर पहुंच भी रहे हैं लेकिन उन्हें मंदिर बंद होने की सूचना देकर वापस कर दिया जा रहा है। दरअसल भक्तिधाम मनगढ़ को जगद्गुरु कृपालु जी ने स्थापित किया था। मंदिर में हर दिन हजारों की भीड़ होती थी। विशेष आयोजनों में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
लाकडाउन में इसे बंद कर दिया गया। शासन ने आठ जून से सशर्त धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया था। बावजूद इसके मंदिर प्रशासन ने स्थितियों को आकलन करते हुए अभी 30 जून तक मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। प्रबंधन के हिरण्यमय चटर्जी ने बताया कि 30 जून के बाद स्थितियों को देखने के बाद मंदिर को खोलने पर विचार किया जाएगा।
Trending Videos
शासन ने जरूर धार्मिक स्थलों को आठ जून से खोलने की अनुमति दे दी है लेकिन मनगढ़ स्थित भक्तिधाम मंदिर को अभी नहीं खोला गया है। कोरोना के प्रसार को देखते मंदिर प्रबंधन ने इसे खोलने से मना कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि आठ जून के बाद कुछ दर्शनार्थी मंदिर पहुंच भी रहे हैं लेकिन उन्हें मंदिर बंद होने की सूचना देकर वापस कर दिया जा रहा है। दरअसल भक्तिधाम मनगढ़ को जगद्गुरु कृपालु जी ने स्थापित किया था। मंदिर में हर दिन हजारों की भीड़ होती थी। विशेष आयोजनों में लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
लाकडाउन में इसे बंद कर दिया गया। शासन ने आठ जून से सशर्त धार्मिक स्थलों को खोलने का निर्देश जारी कर दिया था। बावजूद इसके मंदिर प्रशासन ने स्थितियों को आकलन करते हुए अभी 30 जून तक मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया है। प्रबंधन के हिरण्यमय चटर्जी ने बताया कि 30 जून के बाद स्थितियों को देखने के बाद मंदिर को खोलने पर विचार किया जाएगा।