{"_id":"692af852de5a12a9650b2e85","slug":"pratapgarh-news-two-bike-riders-died-after-being-hit-by-a-speeding-car-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News : तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 29 Nov 2025 07:12 PM IST
सार
Pratapgarh Accident News : प्रतापगढ़ में अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। कार बरातियों को लेकर सुल्तानपुर की ओर से आ रही थी। घटना के बाद चालक और उसमें सवार बराती कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। दोनों अमेठी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
विज्ञापन
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
Pratapgarh News Today :कोहंडौर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर परशुरामपुर गांव के समीप शनिवार देर शाम तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। प्रतापगढ़ की तरफ से आ रहे बाइक सवारों को सुल्तानपुर की तरफ से बारातियों को लेकर जा रही आर्टिका कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद एसओ कोहड़ौर धनंजय राय पुलिस बल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहड़ौर भेजवाया गया। जहां पर डॉ. देवेन्द्र सिंह ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अर्टिका कार व बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुर्घटना के बाद कार में सवार बराती व ड्राइवर मौके से भाग निकले। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर दोनों मृतकों की पहचान की और घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। मृतकों की पहचान अमेठी जनपद के रामगंज थाना इलाके के ढेमा गांव के रहने वाले दोनों युवकों की पहचान रोहित (23) पुत्र बनवारी लाल और विकास (32) पुत्र रामलखन के रूप में की गई है।