{"_id":"692d98e93eaced0dad08f374","slug":"pratapgarh-news-youth-shot-dead-in-sangipur-police-arrested-the-accused-2025-12-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News : सांगीपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद तमंचा लहराता रहा आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News : सांगीपुर में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद तमंचा लहराता रहा आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़
Published by: विनोद सिंह
Updated Mon, 01 Dec 2025 07:02 PM IST
सार
Pratapgarh News : प्रतापगढ़ के सांगीपुर बाजार में सोमवार की शाम पांच बजे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक तमंचा लहराता रहा। वह भागकर एक घर के छत पर चढ़ गया। उसको पकड़ने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
विज्ञापन
तस्कील अहमद। फाइल फोटो
- फोटो : संवाद।
विज्ञापन
विस्तार
प्रतापगढ़ जिले में सोमवार को सांगीपुर में एक युवक की सरेशाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहीं पर तमंचा लहराता रहा। फिर भागकर एक घर में घुस गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। आरोपी का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते उसने घटना को अंजाम दिया है।
Trending Videos
लालगंज थाना क्षेत्र के उधरनपुर मोहम्मद तश्कील (30) पुत्र मोहम्मद नईम किसी काम से सांगीपुर बाजार गया था। कमयनपुर मोहल्ले में वह जैसे ही पहुंचा था कि अमान कुरैशी निवासी असांव थाना सांगीपुर ने उसकी कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया। गोली चलने की आवाज से बाजार में हलचल मच गई। लोग इधर उधर भागने लगे। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी तमंचा लहराता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भागकर वह एक घर के छत पर चढ़ गया। यह घर विनोद सोनी का था। छत पर चढ़कर भी वह तमंचा लहराता रहा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसको गिरफ्तार कर लिया। घटना सायं पांच बजे की बताई जा रही है।
गोली मारने वाला आरोपी।
- फोटो : संवाद।
मारपीट का बदला लेने के लिए मार दी गोली
पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि तश्कील ने कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट की थी और उसको अपमानित किया था। इसका बदला लेने के लिए उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आज वह किसी काम से बाजार आया था। मैने अपना बदला चुका लिया।
पुलिस हिरासत में आरोपी ने बताया कि तश्कील ने कुछ दिन पहले उसके साथ मारपीट की थी और उसको अपमानित किया था। इसका बदला लेने के लिए उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आज वह किसी काम से बाजार आया था। मैने अपना बदला चुका लिया।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन