{"_id":"6914c99dcba929e81a0661f3","slug":"rajwadi-lehenga-has-become-the-first-choice-of-brides-pratapgarh-news-c-262-1-sald1012-151725-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: दुल्हनों की पहली पसंद बना रजवाड़ी लहंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: दुल्हनों की पहली पसंद बना रजवाड़ी लहंगा
विज्ञापन
विज्ञापन
दीपावली के बाद अब सहालग का दौर शुरू होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है। कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। खासतौर पर दुल्हनें सिल्क के रजवाड़ी लहंगे को खूब पसंद कर रही हैं। वहीं, युवाओं और बच्चों में भी नए फैशन के कपड़ों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
शहर के पंजाबी मार्केट, चौक बजाजा, पल्टन बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में साड़ी और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों पर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों के अनुसार इस बार दुल्हनों में सिल्क वेलवेट और जोधपुरी लहंगों की मांग सबसे अधिक है, जिनमें सिल्क का रजवाड़ी लहंगा सबसे ज्यादा बिक रहा है।
पंजाबी मार्केट के कपड़ा व्यापारी गुरुमीत सिंह ने बताया कि दुल्हनों की पहली पसंद सिल्क का रजवाड़ी लहंगा बना हुआ है। पांच हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक के लहंगे उपलब्ध हैं। बताया कि शरारा, गरारा, प्लाजो सेट और अफगानी ड्रेस की मांग लगातार बढ़ रही है। दुकानदार ओमकार ने बताया कि युवतियों में कैप टॉप, स्कर्ट टाॅप और सूट की मांग बढ़ी है। पुरुष ग्राहकों में धोेती-कुर्ता और हाफ लॉन्ग कोट ट्रेंड है।
फुटवियर में राजस्थानी जूती और पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस को भी खूब पसंद किया जा रहा है। साड़ी के शोरूमों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। वर और वधू पक्ष की महिलाएं भी अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं। बाजारों में इस समय कपड़ों की दुकान पर चहल-पहल है। पूरा शहर शादी की तैयारियों के रंग में रंगा नजर आ रहा है।
Trending Videos
शहर के पंजाबी मार्केट, चौक बजाजा, पल्टन बाजार सहित अन्य प्रमुख बाजारों में साड़ी और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों पर खरीदारी हो रही है। दुकानदारों के अनुसार इस बार दुल्हनों में सिल्क वेलवेट और जोधपुरी लहंगों की मांग सबसे अधिक है, जिनमें सिल्क का रजवाड़ी लहंगा सबसे ज्यादा बिक रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबी मार्केट के कपड़ा व्यापारी गुरुमीत सिंह ने बताया कि दुल्हनों की पहली पसंद सिल्क का रजवाड़ी लहंगा बना हुआ है। पांच हजार से लेकर 45 हजार रुपये तक के लहंगे उपलब्ध हैं। बताया कि शरारा, गरारा, प्लाजो सेट और अफगानी ड्रेस की मांग लगातार बढ़ रही है। दुकानदार ओमकार ने बताया कि युवतियों में कैप टॉप, स्कर्ट टाॅप और सूट की मांग बढ़ी है। पुरुष ग्राहकों में धोेती-कुर्ता और हाफ लॉन्ग कोट ट्रेंड है।
फुटवियर में राजस्थानी जूती और पारंपरिक राजस्थानी ड्रेस को भी खूब पसंद किया जा रहा है। साड़ी के शोरूमों में महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। वर और वधू पक्ष की महिलाएं भी अपनी पसंद के कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं। बाजारों में इस समय कपड़ों की दुकान पर चहल-पहल है। पूरा शहर शादी की तैयारियों के रंग में रंगा नजर आ रहा है।