{"_id":"6914c92cb735e359ec0414e5","slug":"sabir-and-suman-top-the-100-meter-race-pratapgarh-news-c-262-1-sald1012-151775-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pratapgarh News: 100 मीटर दौड़ में साबिर और सुमन अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pratapgarh News: 100 मीटर दौड़ में साबिर और सुमन अव्वल
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर स्थित स्टेडियम में बुधवार को जिलास्तरीय बेसिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम शिव सहाय अवस्थी ने किया। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के बच्चों ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दमखम दिखाया।
डीएम ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। पीटी में कुंडा विजेता बना, जबकि पट्टी उपविजेता। एकांकी में मानधाता विजेता और गौरा उपविजेता रहा। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में साबिर विजेता बने। आरिफ दूसरे, सागर तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, ज्योति द्वितीय व लाडली तृतीय रहीं। बालक की 200 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, आयन द्वितीय व बादल तृतीय रहे।
बालिका वर्ग में अंतिमा प्रथम, शालू द्वितीय और सिमरन तृतीय रहीं।, ऊंची कूद में ज्योति प्रथम, अंतिम द्वितीय और काजल तृतीय रहीं। बालक में कार्तिक प्रथम, सूरज द्वितीय और शिव तृतीय रहे। 600 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में उमा प्रथम, पूनम द्वितीय व काजल तृतीय रहीं। जबकि बालक वर्ग में जैद प्रथम ,पीयूष द्वितीय व आदित्य तृतीय रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। प्रतियोगिता के दौरान बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, अमित कुमार दुबे, जंगीलाल मौर्य, संतोष कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सहयोग जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह ने दिया।
Trending Videos
डीएम ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। पीटी में कुंडा विजेता बना, जबकि पट्टी उपविजेता। एकांकी में मानधाता विजेता और गौरा उपविजेता रहा। बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में साबिर विजेता बने। आरिफ दूसरे, सागर तीसरे स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सुमन प्रथम, ज्योति द्वितीय व लाडली तृतीय रहीं। बालक की 200 मीटर दौड़ में शिवम प्रथम, आयन द्वितीय व बादल तृतीय रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बालिका वर्ग में अंतिमा प्रथम, शालू द्वितीय और सिमरन तृतीय रहीं।, ऊंची कूद में ज्योति प्रथम, अंतिम द्वितीय और काजल तृतीय रहीं। बालक में कार्तिक प्रथम, सूरज द्वितीय और शिव तृतीय रहे। 600 मीटर बालिका वर्ग दौड़ में उमा प्रथम, पूनम द्वितीय व काजल तृतीय रहीं। जबकि बालक वर्ग में जैद प्रथम ,पीयूष द्वितीय व आदित्य तृतीय रहे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने विजेताओं को बधाई दी। प्रतियोगिता के दौरान बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, अमित कुमार दुबे, जंगीलाल मौर्य, संतोष कुमार वर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सहयोग जिला व्यायाम शिक्षक रामकुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह ने दिया।