{"_id":"68d5919714c720f8c906d784","slug":"235-crore-rupees-worth-of-development-work-will-be-done-in-sareni-raebareli-news-c-101-1-slp1006-141679-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सरेनी में 2.35 करोड़ से होंगे विकास कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सरेनी में 2.35 करोड़ से होंगे विकास कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Fri, 26 Sep 2025 01:24 AM IST
सार
सरेनी ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख विभा सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिजली आपूर्ति, पानी और सड़क की समस्याओं पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। दो करोड़ 35 लाख रुपये के प्रस्ताव भी स्वीकृत किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
सरेनी। ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख विभा सिंह की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने बिजली, सड़क व पानी का मुद्दा उठाया। बैठक में दो करोड़ 35 लाख रुपये के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया।
बैठक की शुरुआत बिजली कटौती की समस्या से हुई। सदस्यों ने बताया कि रोस्टर के अनुसार आपूर्ति न मिलने से आमजन परेशान हैं। पावर कार्पोरेशन की ओर से बैठक में लिपिक को भेजने पर सभी सदस्यों ने नाराजगी जताई। अगली बैठक में उच्चाधिकारियाें के आने के आश्वासन पर सदस्य शांत हुए। सदस्यों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में टंकियां बनाई गई हैं, लेकिन जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इस पर जल निगम के अभियंता ने कहा कि शीघ्र जलापूर्ति कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
सदस्यों ने कहा कि पाइप लाइन डालने के लिए रास्तों की खोदाई कराई गई, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम की ओर से बारिश के बाद सभी सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने सदन को बताया कि सत्रह विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं।
पशु चिकित्सक अरविंद कुशवाहा ने पशुओं की बीमारी के बचाव व नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की जानकारी दी। बैठक में 2.35 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, डॉ. अनिल सिंह, मनोज सिंह, बसंत सिंह चौहान, डॉ. विनोद सिंह, अखिलेश कुमार, राज बहादुर यादव, कामता सिंह व रामफेर सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक की शुरुआत बिजली कटौती की समस्या से हुई। सदस्यों ने बताया कि रोस्टर के अनुसार आपूर्ति न मिलने से आमजन परेशान हैं। पावर कार्पोरेशन की ओर से बैठक में लिपिक को भेजने पर सभी सदस्यों ने नाराजगी जताई। अगली बैठक में उच्चाधिकारियाें के आने के आश्वासन पर सदस्य शांत हुए। सदस्यों ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत गांव में टंकियां बनाई गई हैं, लेकिन जलापूर्ति नहीं की जा रही है। इस पर जल निगम के अभियंता ने कहा कि शीघ्र जलापूर्ति कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदस्यों ने कहा कि पाइप लाइन डालने के लिए रास्तों की खोदाई कराई गई, लेकिन उनकी मरम्मत नहीं कराने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल निगम की ओर से बारिश के बाद सभी सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र नाथ द्विवेदी ने सदन को बताया कि सत्रह विद्यालयों में स्मार्ट क्लास चल रहे हैं।
पशु चिकित्सक अरविंद कुशवाहा ने पशुओं की बीमारी के बचाव व नंदिनी कृषक समृद्धि योजना की जानकारी दी। बैठक में 2.35 करोड़ के प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रमुख जयप्रकाश सिंह, डॉ. अनिल सिंह, मनोज सिंह, बसंत सिंह चौहान, डॉ. विनोद सिंह, अखिलेश कुमार, राज बहादुर यादव, कामता सिंह व रामफेर सिंह मौजूद रहे।