{"_id":"693730204b055c940000c4e3","slug":"a-drug-dealer-was-duped-of-rs-5-lakh-raebareli-news-c-101-1-slko1031-146469-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: दवा कारोबारी से पांच लाख की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: दवा कारोबारी से पांच लाख की ठगी
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। दवा कारोबारी सचेंद्र सिंह से सोमवार को कार सवार बदमाश पांच लाख रुपये लेकर भाग निकले। घटना से सनसनी फैल गई। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है।
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमगांव निवासी सचेंद्र सिंह के मुताबिक वह दवा कारोबारी है। लगभग पांच दिन पहले साथी राजेश सिंह के माध्यम से सोशल मीडिया पर मुकुंद झा से दवा की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत हुई थी। मुकंद झा ने भरोसा दिया था कि दवाओं की रेंज बढ़वाने में सहयोग करेगा।
पीडि़त के मुताबिक मुकुंद झा ने सोमवार को दवा कारोबार के सिलसिले में मिलने के लिए कल्लू का पुरवा बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे मुुकंद झा अपने दो-तीन साथियों के साथ कार से आया था। रतापुर चौराहा स्थित होटल में उनकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। पीडि़त का कहना है कि दवा उपलब्ध कराने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए और सभी भाग गए।
घटना की जानकारी पर सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार, मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के अलावा एसओजी व फोरेंंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पता चला है कि आरोपी कार से लखनऊ की तरफ भागे हैं। सीओ सदर का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।
Trending Videos
बछरावां कोतवाली क्षेत्र के पश्चिमगांव निवासी सचेंद्र सिंह के मुताबिक वह दवा कारोबारी है। लगभग पांच दिन पहले साथी राजेश सिंह के माध्यम से सोशल मीडिया पर मुकुंद झा से दवा की खरीद-फरोख्त को लेकर बातचीत हुई थी। मुकंद झा ने भरोसा दिया था कि दवाओं की रेंज बढ़वाने में सहयोग करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीडि़त के मुताबिक मुकुंद झा ने सोमवार को दवा कारोबार के सिलसिले में मिलने के लिए कल्लू का पुरवा बुलाया था। दोपहर करीब 12 बजे मुुकंद झा अपने दो-तीन साथियों के साथ कार से आया था। रतापुर चौराहा स्थित होटल में उनकी मुलाकात आरोपी से हुई थी। पीडि़त का कहना है कि दवा उपलब्ध कराने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए और सभी भाग गए।
घटना की जानकारी पर सीओ सदर अरुण कुमार नौहवार, मिल एरिया थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के अलावा एसओजी व फोरेंंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। पता चला है कि आरोपी कार से लखनऊ की तरफ भागे हैं। सीओ सदर का कहना है कि एफआईआर दर्ज की जा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा।