{"_id":"692df61f99799795280965a3","slug":"action-will-be-taken-against-tantriks-and-moneylenders-raebareli-news-c-101-1-slko1031-145982-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: तांत्रिक और सूदखोरों पर होगी कार्रवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: तांत्रिक और सूदखोरों पर होगी कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। झाड़फूूंक के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने और ब्याज पर पैसा देने वाले तांत्रिक और सूदखोर अब कार्रवाई की जद में आएंगे। एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने जिले के 20 थाना प्रभारियों को 15 दिन में तांत्रिक और सूदखोरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। सूची तैयार होते ही पुलिस की तरफ से इन पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।
एसपी के संज्ञान में आया है कि जिले में ऐसे तांत्रिक सक्रिय हैं, जो झाड़फूंक के नाम पर लोगों से रुपये की ठगी करते हैं। कई बार तांत्रिक के चक्कर में लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्याज पर लोगों को पैसे देने वाले सूदखोर भी सक्रिय हैं। ब्याज पर पैसा देकर सूदखोर मनमाने तरीके से रुपये की वसूली करते हैं। यहां तक तांत्रिकों और सूदखोरों की मनमानी की शिकायतें गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच रही थीं।
ऐसे में एसपी ने तांत्रिक और सूदखोरों के खिलाफ भी शिकंजा की रणनीति बनाई है। सदर कोतवाली, मिल एरिया, भदोखर, जगतपुर, डलमऊ, हरचंदपुर, बछरावां, सलोन समेत अन्य थाना प्रभारियों को तत्काल तांत्रिक व सूदखोरों को चिह्नित करके सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अपराधियों की जमानत लेने वाले 100 जमानतदार चिन्हित
रुपये के लालच में अपराधियों की जमानत लेने वाले जमानतदारों की भी मुसीबत बढ़ने वाली है। एसपी के आदेश पर 18 थानों में 100 ऐसे जमानतदारों की सूची तैयार की गई है, जो अपराधियों की बार-बार जमानत ले रहे थे। दरअसल, एसपी के पास सूचना पहुंची थी कि लूट, चोरी, हत्या के मामले में पुलिस की तरफ से जिन आरोपियों को भेजा गया है, उनकी जमानत के लिए लोग आगे आ जाते हैं।
ऐसे लोग एक ही अपराधी की बार-बार जमानत ले रहे हैं। यह सब जमानतदार रुपये के लालच में कर रहे हैं। जमानतदारों की वजह से अपराधी जेल से बाहर निकल आते हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। इससे कानून व्यवस्था खराब होती है। इसी सप्ताह सदर कोतवाली में ऐसे जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर होने जा रही है।
तांत्रिक और सूदखोरों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों की बार-बार जमानत लेने वाले 100 जमानतदार भी चिह्नित किए गए हैं। सदर कोतवाली में जल्द एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कानून व्यवस्था को मजाक बनाने वालों के साथ सख्ती बरती जा रही है।
- डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक
Trending Videos
एसपी के संज्ञान में आया है कि जिले में ऐसे तांत्रिक सक्रिय हैं, जो झाड़फूंक के नाम पर लोगों से रुपये की ठगी करते हैं। कई बार तांत्रिक के चक्कर में लोगों की मौत भी हो चुकी है। ब्याज पर लोगों को पैसे देने वाले सूदखोर भी सक्रिय हैं। ब्याज पर पैसा देकर सूदखोर मनमाने तरीके से रुपये की वसूली करते हैं। यहां तक तांत्रिकों और सूदखोरों की मनमानी की शिकायतें गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच रही थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में एसपी ने तांत्रिक और सूदखोरों के खिलाफ भी शिकंजा की रणनीति बनाई है। सदर कोतवाली, मिल एरिया, भदोखर, जगतपुर, डलमऊ, हरचंदपुर, बछरावां, सलोन समेत अन्य थाना प्रभारियों को तत्काल तांत्रिक व सूदखोरों को चिह्नित करके सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
अपराधियों की जमानत लेने वाले 100 जमानतदार चिन्हित
रुपये के लालच में अपराधियों की जमानत लेने वाले जमानतदारों की भी मुसीबत बढ़ने वाली है। एसपी के आदेश पर 18 थानों में 100 ऐसे जमानतदारों की सूची तैयार की गई है, जो अपराधियों की बार-बार जमानत ले रहे थे। दरअसल, एसपी के पास सूचना पहुंची थी कि लूट, चोरी, हत्या के मामले में पुलिस की तरफ से जिन आरोपियों को भेजा गया है, उनकी जमानत के लिए लोग आगे आ जाते हैं।
ऐसे लोग एक ही अपराधी की बार-बार जमानत ले रहे हैं। यह सब जमानतदार रुपये के लालच में कर रहे हैं। जमानतदारों की वजह से अपराधी जेल से बाहर निकल आते हैं और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। इससे कानून व्यवस्था खराब होती है। इसी सप्ताह सदर कोतवाली में ऐसे जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर होने जा रही है।
तांत्रिक और सूदखोरों को चिह्नित करने के निर्देश दिए गए हैं। अपराधियों की बार-बार जमानत लेने वाले 100 जमानतदार भी चिह्नित किए गए हैं। सदर कोतवाली में जल्द एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कानून व्यवस्था को मजाक बनाने वालों के साथ सख्ती बरती जा रही है।
- डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक