{"_id":"692deeff0f6e0d8f090fd494","slug":"ajay-pharma-sold-six-lakh-codeine-containing-cough-syrups-raebareli-news-c-101-1-slko1033-146016-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: अजय फॉर्मा ने खपा दी छह लाख कोडीनयुक्त कफ सिरप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: अजय फॉर्मा ने खपा दी छह लाख कोडीनयुक्त कफ सिरप
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:09 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। प्रदेश में उजागर हुए कोडीनयुक्त कफ सिरप के घोटाले में जिले की अजय फॉर्मा का नाम भी सामने आया है। अब तक की जांच में चौंकाने वाले सच सामने आए हैं। संचालक ने छह लाख शीशी सिरप खपा दी है। लखनऊ के साथ ही उन्नाव, श्रावस्ती आदि जिलों में अवैध तरीके से सिरप की आपूर्ति की गई है।
जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई करने का दावा किया गया है, लेकिन प्रथमदृष्टया जांच में कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने सिरप लेने से इन्कार किया है। लालगंज का एक मेडिकल स्टोर स्टोर संचालक भी फरार है। अब तक फॉर्मा समेत दो दुकानों को सील किया जा चुका है। जांच में बड़े खुलासे की उम्मीद है।
शहर के कल्लू का पुरवा स्थित अजय फाॅर्मा के संचालक ने पिछले 10 माह में लखनऊ की एक एजेंसी से करीब 65 लाख रुपये कीमत की छह लाख कोडीनयुक्त सिरप खरीदी थी। बीते 14 अक्तूबर को जांच के लिए एजेंसी को खोलने के बाद फिर सील कर दिया गया। एजेंसी से मिली दवा की बिक्री के रिकॉर्ड के आधार पर खीरों में सेमरी-सरेनी रोड स्थित मेडिसिन हाउस में छापा मारने के बाद उसे सील कर दिया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं। अब तक की जांच में लखनऊ, श्रावस्ती व उन्नाव के अलावा अन्य जिलों में सिरप बेचने की पुष्टि हुई है। जिले के लालगंज, सरेनी, शिवगढ़, ऊंचाहार आदि क्षेत्रों में भी सिरप की आपूर्ति के मामले पकड़ में आए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अजय फॉर्मा से मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच हो रही है।
संबंधित जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही मामले को खुलासा किया जाएगा। अजय फॉर्मा ने कफ सिरप की अवैध रूप से आपूर्ति की है। इसके कई साक्ष्य मिल चुके हैं।
Trending Videos
जिले के कई मेडिकल स्टोरों पर सप्लाई करने का दावा किया गया है, लेकिन प्रथमदृष्टया जांच में कई मेडिकल स्टोर संचालकों ने सिरप लेने से इन्कार किया है। लालगंज का एक मेडिकल स्टोर स्टोर संचालक भी फरार है। अब तक फॉर्मा समेत दो दुकानों को सील किया जा चुका है। जांच में बड़े खुलासे की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहर के कल्लू का पुरवा स्थित अजय फाॅर्मा के संचालक ने पिछले 10 माह में लखनऊ की एक एजेंसी से करीब 65 लाख रुपये कीमत की छह लाख कोडीनयुक्त सिरप खरीदी थी। बीते 14 अक्तूबर को जांच के लिए एजेंसी को खोलने के बाद फिर सील कर दिया गया। एजेंसी से मिली दवा की बिक्री के रिकॉर्ड के आधार पर खीरों में सेमरी-सरेनी रोड स्थित मेडिसिन हाउस में छापा मारने के बाद उसे सील कर दिया गया।
ड्रग इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं। अब तक की जांच में लखनऊ, श्रावस्ती व उन्नाव के अलावा अन्य जिलों में सिरप बेचने की पुष्टि हुई है। जिले के लालगंज, सरेनी, शिवगढ़, ऊंचाहार आदि क्षेत्रों में भी सिरप की आपूर्ति के मामले पकड़ में आए हैं। ड्रग इंस्पेक्टर शीवेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि अजय फॉर्मा से मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच हो रही है।
संबंधित जिलों के ड्रग इंस्पेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही मामले को खुलासा किया जाएगा। अजय फॉर्मा ने कफ सिरप की अवैध रूप से आपूर्ति की है। इसके कई साक्ष्य मिल चुके हैं।