रायबरेली। जिले में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण तेजी से पूरा कराने का प्रयास चल रहा है। टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सके, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी सक्रियता से जुटा है। विद्यालय बंद चल रहे हैं, जिससे इस समय ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।
स्वास्थ्य टीमें ज्यादातर विद्यालयों में पहुंचीं। छूटे छात्र-छात्राओं को नजदीकी सेंटर पर ले जाकर वैक्सीनेशन कराया गया। यही वजह है कि 20 दिन में 259 विद्यालयों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया।
बाकी 73 विद्यालयों में टीकाकरण चल रहा है। कहीं कोई लापरवाही न होने पाए, इसके लिए डीआईओएस कार्यालय से रोजाना फोन करते प्रगति भी पूछी जाती है।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों की संख्या 332 है, जहां पढने वाले 15 से 18 वर्ष के 83309 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया गया।
इन छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन का काम जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ। टीकाकरण में किसी तरह की ढिलाई न होने पाए और जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा हो सके, इसके लिए डीआईओएस कार्यालय में टीम बनाई गई।
इसमें क्रीड़ा शिक्षकों अजय सिंह चंदेल, मंजूरुल, अनीस को शामिल किया गया। यह टीम रोजाना सुबह से शाम तक हर स्कूल को फोन मिलाकर प्रगति पूछने लगी। विद्यालयों से शत-प्रतिशत टीकाकरण होने के बाद प्रमाणपत्र भी मांगा गया।
जिले के 332 विद्यालयों में से अब तक 259 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया है, जबकि 73 विद्यालयों में टीकाकरण की प्रगति 50 फीसदी से अधिक है।
अब तक 77400 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया है। अभी 5909 छात्र-छात्राओं को टीका लगना बाकी है, जो दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इनमें उन बच्चों की संख्या ज्यादा है, जो अस्वस्थ हैं।
एसवीवी शिवगढ़ में 1548, दुर्गा बाल विद्या मंदिर में 1396, सर्वोदय सलोन में 1408, शंकरपुर कॉलेज में 1500, जीआईसी हलोर में 1300, सिटीजन सलोन में 1044, विबग्योर स्कूल में 80, जनपद इंटर कॉलेज में 950 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया।
रायबरेली। जिले में 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण तेजी से पूरा कराने का प्रयास चल रहा है। टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो सके, इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग पूरी सक्रियता से जुटा है। विद्यालय बंद चल रहे हैं, जिससे इस समय ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।
स्वास्थ्य टीमें ज्यादातर विद्यालयों में पहुंचीं। छूटे छात्र-छात्राओं को नजदीकी सेंटर पर ले जाकर वैक्सीनेशन कराया गया। यही वजह है कि 20 दिन में 259 विद्यालयों में शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया।
बाकी 73 विद्यालयों में टीकाकरण चल रहा है। कहीं कोई लापरवाही न होने पाए, इसके लिए डीआईओएस कार्यालय से रोजाना फोन करते प्रगति भी पूछी जाती है।
जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित विद्यालयों की संख्या 332 है, जहां पढने वाले 15 से 18 वर्ष के 83309 छात्र-छात्राओं को वैक्सीनेशन के लिए चिह्नित किया गया।
इन छात्र-छात्राओं के वैक्सीनेशन का काम जनवरी के प्रथम सप्ताह में शुरू हुआ। टीकाकरण में किसी तरह की ढिलाई न होने पाए और जल्द से जल्द लक्ष्य पूरा हो सके, इसके लिए डीआईओएस कार्यालय में टीम बनाई गई।
इसमें क्रीड़ा शिक्षकों अजय सिंह चंदेल, मंजूरुल, अनीस को शामिल किया गया। यह टीम रोजाना सुबह से शाम तक हर स्कूल को फोन मिलाकर प्रगति पूछने लगी। विद्यालयों से शत-प्रतिशत टीकाकरण होने के बाद प्रमाणपत्र भी मांगा गया।
जिले के 332 विद्यालयों में से अब तक 259 विद्यालयों ने शत-प्रतिशत टीकाकरण करा लिया है, जबकि 73 विद्यालयों में टीकाकरण की प्रगति 50 फीसदी से अधिक है।
अब तक 77400 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया है। अभी 5909 छात्र-छात्राओं को टीका लगना बाकी है, जो दो-तीन दिन में पूरा हो जाएगा। इनमें उन बच्चों की संख्या ज्यादा है, जो अस्वस्थ हैं।
एसवीवी शिवगढ़ में 1548, दुर्गा बाल विद्या मंदिर में 1396, सर्वोदय सलोन में 1408, शंकरपुर कॉलेज में 1500, जीआईसी हलोर में 1300, सिटीजन सलोन में 1044, विबग्योर स्कूल में 80, जनपद इंटर कॉलेज में 950 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया।