{"_id":"691391de23c757f0ba04fddc","slug":"dalmau-ganga-bridge-faces-increased-load-of-heavy-vehicles-risk-of-collapse-raebareli-news-c-101-1-slko1032-144617-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: डलमऊ गंगा पुल पर भारी वाहनों का बढ़ा लोड, टूटने का मंडरा रहा खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: डलमऊ गंगा पुल पर भारी वाहनों का बढ़ा लोड, टूटने का मंडरा रहा खतरा
विज्ञापन
मुराईबाग फतेहपुर मार्ग स्थित गंगा पुल के पास लगी ट्रकों की लाइन।
- फोटो : मुराईबाग फतेहपुर मार्ग स्थित गंगा पुल के पास लगी ट्रकों की लाइन।
विज्ञापन
रायबरेली। गेगासों गंगा पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से डलमऊ गंगा पुल पर भारी दबाव बढ़ गया है। इससे जहां सड़क खस्ताहाल हो गई है वहीं पुल के टूटने का खतरा मंडराने लगा है। ओवरलोड भारी वाहनों की अधिकता के कारण पुल के एक्सपेंशन जॉइंट टूट रहे हैं। कभी-कभी तो पुल पर कतार लग जाती है। इससे कभी भी अनहोनी होने की आशंका जताई जा रही है।
बांदा-बहराइच हाईवे पर गेगासों में बना जर्जर पुल मरम्मत के लिए बंद किया गया है। इससे फतेहपुर जाने वाले भारी वाहन लालगंज, मुराईबाग होते हुए डलमऊ गंगा पुल से गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। इस मार्ग से लालगंज, ऊंचाहार, फतेहपुर, रायबरेली के लिए भारी वाहन निकलते हैं। मार्ग संकरा होने के कारण दोनों तरफ से भारी वाहन आने से जाम लग जाता है। इससे लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। सुरजूपुर से गंगापुल तक मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि भारी वाहनों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई, तो कभी भी पुल टूट सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी के अलावा फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
प्रतिदिन निकलते हैं एक हजार ओवरलोड ट्रक
गेगासों से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से डलमऊ गंगापुल से प्रतिदिन गिट्टी, मौरंग से लदे एक हजार ट्रक निकलते हैं। इसके लिए अलावा करीब 10 हजार छोटे और दोपहिया वाहन निकलते हैं। गंगा पुल के निकट मौरंग और गिट्टियों की मंडी लगती है। यहां पर सैकड़ों ओवरलोड ट्रक खड़े रहते हैं। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पुल के ऊपर भी वाहनों की कतार लग जाती है। इससे पुल जर्जर हो गया है।
मरम्मत के बाद ध्वस्त हो गई सड़क
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मुराईबाग से फतेहपुर बॉर्डर तक सड़क की मरम्मत कराई गई थी, ताकि स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना न पड़े। भारी वाहनों के गुजरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सुरजूपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया को सिंचाई विभाग दुरुस्त नहीं करा रहा है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं।
80 टन क्षमता के निकल रहे वाहन
गंगा पुल से 30 से 40 टन भार वाले वाहन निकल सकते हैं। इसके बावजूद 80 टन भार लादकर वाहन निकल रहे हैं। यही नहीं इतना भार लादकर दोनों तरफ से वाहन निकलते है। पुल के ऊपर एक साथ आमने-सामने से दो वाहन आने से पुल और जल्दी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
भारी वाहनों के संचालन पर लगाई जाए रोक
गंगा पुल से प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहन निकल रहे हैं। इससे पुल के एक्सपेंशन जॉइंट खराब हो रहे हैं। सड़क पर क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके लिए डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और फतेहपुर के अधिकारियों को पत्र लिखकर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
दिलीप कुमार वर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
उच्चाधिकारियों को कराया गया अवगत
लोक निर्माण विभाग ने मौखिक रूप से भारी वाहनों के गुजरने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी थी। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। ओवरलोड वाहनों का संचालन रोका जाएगा।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी डलमऊ
Trending Videos
बांदा-बहराइच हाईवे पर गेगासों में बना जर्जर पुल मरम्मत के लिए बंद किया गया है। इससे फतेहपुर जाने वाले भारी वाहन लालगंज, मुराईबाग होते हुए डलमऊ गंगा पुल से गंतव्य के लिए निकल रहे हैं। इस मार्ग से लालगंज, ऊंचाहार, फतेहपुर, रायबरेली के लिए भारी वाहन निकलते हैं। मार्ग संकरा होने के कारण दोनों तरफ से भारी वाहन आने से जाम लग जाता है। इससे लोगों को घंटों जूझना पड़ रहा है। सुरजूपुर से गंगापुल तक मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि भारी वाहनों के संचालन पर रोक नहीं लगाई गई, तो कभी भी पुल टूट सकता है। लोक निर्माण विभाग की ओर से डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी के अलावा फतेहपुर के क्षेत्राधिकारी को पत्र लिखकर ओवरलोड वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिदिन निकलते हैं एक हजार ओवरलोड ट्रक
गेगासों से भारी वाहनों का आवागमन बंद होने से डलमऊ गंगापुल से प्रतिदिन गिट्टी, मौरंग से लदे एक हजार ट्रक निकलते हैं। इसके लिए अलावा करीब 10 हजार छोटे और दोपहिया वाहन निकलते हैं। गंगा पुल के निकट मौरंग और गिट्टियों की मंडी लगती है। यहां पर सैकड़ों ओवरलोड ट्रक खड़े रहते हैं। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है। पुल के ऊपर भी वाहनों की कतार लग जाती है। इससे पुल जर्जर हो गया है।
मरम्मत के बाद ध्वस्त हो गई सड़क
कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मुराईबाग से फतेहपुर बॉर्डर तक सड़क की मरम्मत कराई गई थी, ताकि स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना न पड़े। भारी वाहनों के गुजरने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। सुरजूपुर गांव के पास क्षतिग्रस्त पुलिया को सिंचाई विभाग दुरुस्त नहीं करा रहा है। इस वजह से हादसे हो रहे हैं।
80 टन क्षमता के निकल रहे वाहन
गंगा पुल से 30 से 40 टन भार वाले वाहन निकल सकते हैं। इसके बावजूद 80 टन भार लादकर वाहन निकल रहे हैं। यही नहीं इतना भार लादकर दोनों तरफ से वाहन निकलते है। पुल के ऊपर एक साथ आमने-सामने से दो वाहन आने से पुल और जल्दी क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहती है।
भारी वाहनों के संचालन पर लगाई जाए रोक
गंगा पुल से प्रतिदिन बड़ी संख्या में भारी वाहन निकल रहे हैं। इससे पुल के एक्सपेंशन जॉइंट खराब हो रहे हैं। सड़क पर क्षतिग्रस्त हो रही है। इसके लिए डलमऊ एसडीएम, क्षेत्राधिकारी और फतेहपुर के अधिकारियों को पत्र लिखकर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है।
दिलीप कुमार वर्मा, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग
उच्चाधिकारियों को कराया गया अवगत
लोक निर्माण विभाग ने मौखिक रूप से भारी वाहनों के गुजरने से पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दी थी। इस बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। ओवरलोड वाहनों का संचालन रोका जाएगा।
गिरिजाशंकर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी डलमऊ