{"_id":"69373056049118400a00710b","slug":"four-arrested-for-repeatedly-securing-bail-for-the-same-criminal-raebareli-news-c-101-1-slko1031-146446-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: एक ही अपराधी की बार-बार जमानत लेने वाले चार गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: एक ही अपराधी की बार-बार जमानत लेने वाले चार गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 09 Dec 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रायबरेली। पैसों के लालच में एक ही अपराधी की बार-बार जमानत लेने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
बीते दिनों एसपी डॉ.यशवीर सिंह के आदेश पर अपराधियों की जमानत लेने वाले करीब 100 जमानतदारों को चिन्हित किया गया था। मामले में सदर कोतवाली में पांच जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि अन्य जमानतदारों के खिलाफ भी केस दर्ज कराने के लिए आदेश दिए गए।
सदर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने टीम के साथ चार जमानतदारों को गिरफ्तार किया। इसमें शहर के ग्रीबशाह का पुरवा निवासी हजारीलाल, हीरालाल, दिनेश यादव, रामकिशोर शामिल हैं, जबकि अकबरपुर कछवाह निवासी हरिश्चंद्र भाग गया। एसपी के मुताबिक जांच में पाया गया कि पकड़े गए आरोपी एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार अपराधियों की जमानत ले रहे थे। आरोपी जमानत दिलाने के नाम पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक लेते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी जमीन के दस्तावेज कुछ लोगों को दे देते थे। यह लोग दस्तावेजों का प्रयोग अपराधियों को जमानत दिलाने में कर रहे थे। एसपी का कहना है कि चिन्हित किए गए अन्य जमानतदारों के खिलाफ भी जल्द एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
Trending Videos
बीते दिनों एसपी डॉ.यशवीर सिंह के आदेश पर अपराधियों की जमानत लेने वाले करीब 100 जमानतदारों को चिन्हित किया गया था। मामले में सदर कोतवाली में पांच जमानतदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, जबकि अन्य जमानतदारों के खिलाफ भी केस दर्ज कराने के लिए आदेश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर कोतवाली प्रभारी शिवशंकर सिंह ने टीम के साथ चार जमानतदारों को गिरफ्तार किया। इसमें शहर के ग्रीबशाह का पुरवा निवासी हजारीलाल, हीरालाल, दिनेश यादव, रामकिशोर शामिल हैं, जबकि अकबरपुर कछवाह निवासी हरिश्चंद्र भाग गया। एसपी के मुताबिक जांच में पाया गया कि पकड़े गए आरोपी एक ही जमानतदार या संपत्ति के आधार पर बार-बार अपराधियों की जमानत ले रहे थे। आरोपी जमानत दिलाने के नाम पर 500 से लेकर एक हजार रुपये तक लेते थे।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अपनी जमीन के दस्तावेज कुछ लोगों को दे देते थे। यह लोग दस्तावेजों का प्रयोग अपराधियों को जमानत दिलाने में कर रहे थे। एसपी का कहना है कि चिन्हित किए गए अन्य जमानतदारों के खिलाफ भी जल्द एफआईआर दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।