सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Raebareli News ›   Major action by STF: Illegal recovery from overloaded vehicles... FIR against 11 people including ARTO of Raeb

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली...रायबरेली-फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर एफआईआर

अमर उजाला नेटवर्क, रायबरेली Published by: आकाश द्विवेदी Updated Wed, 12 Nov 2025 09:51 PM IST
सार

रायबरेली से बड़ी खबर सामने आई है। ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली पर यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 पर मुकदमा दर्ज किया है। 

विज्ञापन
Major action by STF: Illegal recovery from overloaded vehicles... FIR against 11 people including ARTO of Raeb
यूपी एसटीएफ की कार्रवाई - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रायबरेली में ओवरलोड वाहनों से अवैध वसूली पर स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने बड़ी कार्रवाई की है। रायबरेली और फतेहपुर के एआरटीओ समेत 11 लोगों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। मामले में एसटीएफ ने एक दलाल और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि काफी समय से अवैध वाहनों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। 

Trending Videos


वहीं, मामले में नामजद कई अधिकारियों को भी हिरासत में लिए जाने की बात कही जा रही है। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध वसूली के लिए बनी ओवरलोड वाहनों की सूची, बैंक पासबुक समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। यह एफआईआर मंगलवार की रात दर्ज कराई गई, लेकिन इस मामले का खुलासा बुधवार को हुआ तो हड़कंप मच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एसटीएफ के उपनिरीक्षक अमित कुमार तिवारी की तरफ से रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंबारा पश्चिम मोहित सिंह, अयोध्या जिले के बेजू पुरवा टिहुरा निवासी ट्रक चालक सुनील यादव, एआरटीओ प्रवर्तन फतेहपुर पुष्पांजली, उनके चालक सिकंदर, यात्रीकर अधिकारी (पीटीओ) फतेहपुर अखिलेश चतुर्वेदी, उनके चालक अशोक तिवारी, एआरटीओ प्रवर्तन रायबरेली अंबुज, उनका दीवान नौशाद, पीटीओ रायबरेली रेहाना, उनका चालक सुशील और मिथुन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। 

एसटीएफ पकड़कर अपने साथ ले गई

इसमें मोहित सिंह और ट्रक चालक सुनील यादव को एसटीएफ पकडकर अपने साथ ले गई। एफआईआर के मुताबिक मोहित रायबरेली-फतेहपुर मार्ग से गुजरने वाले ट्रक व डंपरों से अवैध वसूली करता था। इसमें रायबरेली और फतेहपुर के अधिकारियों की मिलीभगत रहती थी। बैंक के जरिए वह वसूल किए गए रुपयों का लेनदेन विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों से करता था। मोहित के पास 141 वाहनों की सूची बरामद हुई है। प्रतिमाह वाहनों को पास कराने के नाम पर वसूली की जाती थी।


एसटीएफ के उपनिरीक्षक के मुताबिक मोहित के पास से 4270 रुपये, तीन मोबाइल, सात बैंक कार्ड, एक पैनकार्ड, एक आधार कार्ड, एक बैंक पासबुक बरामद करने के साथ स्कार्पियो को कब्जे में लिया गया है। वहीं ट्रक चालक सुनील यादव के पास से 1500 रुपये और एक मोबाइल बरामद हुए हैं। सुनील ने बताया कि वह चिल्लाघाट बांदा से मौरंग भरकर ट्रक लेकर डलमऊ गंगापुल से होकर रायबरेली आ रहा था। जनपद सुरक्षित पास कराने के लिए मोहित के संपर्क में रहता हूं।

इसके एवज में मोहित प्रति चक्कर उनसे 300 रुपये लेता था। उधर, बताया जा रहा है कि इस मामले में पीटीओ रायबरेली रेहाना, उनके चालक सुशील समेत कई लोगों को एसटीएफ ने हिरासत में लिया है। हालांकि इस बारे में कुछ कोई बता नहीं पा रहा है। एसटीएफ उपनिरीक्षक ने बताया कि दो लोगों को पकड़ा गया है। अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई होगी।
इनसेट

पूछताछ में मोहित ने बताया किसको कितने देते थे रुपये

एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में मोहित ने बताया कि एआरटीओ फतेहपुर पुष्पांजली के चालक सिकंदर को 2500 रुपये प्रतिगाड़ी प्रति महीने की दर से देता था। पीटीओ फतेहपुर अखिलेश चतुर्वेदी के चालक अशोक तिवारी को 2500 रुपये प्रति गाड़ी प्रतिमाह नकद देता था। एआरटीओ रायबरेली अंबुज के दीवान नौशाद को 3500 रुपया प्रतिमाह प्रतिगाड़ी देता था। पीटीओ रायबरेली रेहाना के चालक सुशील को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रतिगाड़ी के रूप में देता था। वहीं मोहित अलग से प्रतिगाड़ी 500 रुपये की वसूली करता था।

अधिकारियों, कर्मचारियों के शह पर सक्रिय था संगठित गिरोह

एसटीएफ के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी मोहित ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। साथी मिथुन के साथ मिलकर रायबरेली व फतेहपुर के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर अवैध वसूली करता था। वह वाहनों की सूची दोनों जिलों के अधिकारियों को भेज देते थे, जिससे उनका चालान नहीं होता था।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed