{"_id":"692df8a8dedb959fda074aa2","slug":"server-issues-cause-many-users-to-return-raebareli-news-c-101-1-slko1032-145992-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Raebareli News: सर्वर ने किया परेशान, कई उपभोक्ता लौटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Raebareli News: सर्वर ने किया परेशान, कई उपभोक्ता लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी, रायबरेली
Updated Tue, 02 Dec 2025 01:50 AM IST
विज्ञापन
बिजली बिल राहत योजना का शुभारंभ करने के बाद उपभोक्ता की शिकायत सुनते ऊर्जा मंत्री।
विज्ञापन
रायबरेली। प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई बिजली बिल राहत योजना में पहले चरण की शुरुआत सोमवार से हो गई है। पहले दिन उपभोक्ताओं की राहत के लिए 153 जगहों पर शिविर लगाए गए हैं। पहले दिन 1093 लोगों ने पंजीकरण कराया। एक करोड़ चार लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया। सर्वर की समस्या के कारण कई लोगों को लौटना पड़ा।
योजना के तहत रायबरेली जोन में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलना है। इसमें रायबरेली जिले के दो लाख 16 हजार और उन्नाव जिले के एक लाख 68 हजार लोगों को योजना का लाभ मिलना है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ऊंचाहार में योजना का शुभारंभ किया। उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
उन्होंने लोगों को योजना की जानकारी दी। कहा कि बकाया बिजली बिल के ब्याज पर शत प्रतिशत व मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस तरह की योजना पहली बार आई है। अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं। उन्होंने जल्द ही ऊंचाहार में 132 केवीए बिजली उपकेंद्र के स्थापना कराने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक डाॅ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के बकाया बिल से उद्धार करने वाली है।
भाजपा सरकार के आने से पहले क्षेत्र में महज तीन घंटे बिजली मिलती थी, अब ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे आपूर्ति मिल रही है। मुख्य अभियंता रामकुमार ने बताया कि पहले दिन कम लोग आए थे। लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार चल रहा है। इस मौके पर पावर कॉर्पोरेशन की एमडी रिया केजरीवाल, अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार मौजूद रहे।
मंत्री ने सुनाया वाकया...
ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम में एक वाकया सुनाया। कहा कि मंत्री बनने पर पहली बार रायबरेली आया, तो एक महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि बिजली बिल जमा करने बावजूद लगभग 56 हजार बिल आया है, बिल कैसे जमा होगा। यही सोच कर घर में तीन दिन से खाना नहीं बना। इतना दुख तो घर में किसी की मौत पर भी नहीं होता, जितना इस बिल को देखकर हो रहा है। मंत्री ने कहा कि उन्हीं महिला की हालत देखने के बाद यह योजना लागू की गई है। इस मौके पर मंत्री को लोगों ने बिल से जुड़े शिकायती पत्र दिए। मंत्री ने एमडी को तुरंत निस्तारण कराने को कहा।
नहीं हो सका पंजीकरण, लौटे
डीह। डीह विद्युत उपकेंद्र पर शिविर लगाया गया। सुबह कुछ लोगाें की भीड़ जुटी, लेकिन मार्च के बाद बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लौटना पड़ा। रामसुमेर, अखिलेश, महेश ने बताया कि अप्रैल में कनेक्शन कटने के बाद आधा बिजली बिल जमा किया गया, लेकिन आधा बिल बकाया है। अभियंताओं ने यह बताकर वापस कर दिया कि मार्च के बाद किसी ने एक रुपये भी बिल जमा किया है, तो वह योजना का हकदार नहीं है। इससे मायूस होकर लौटना पड़ा। एसडीओ सुरेंद्र कुमार, अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
बिल में मिली छूट, खिले चेहरे
रायबरेली। उपखंड कार्यालय त्रिपुला के अंतर्गत हरदासपुर में लगे कैंप में उपभोक्ता रामसेवक पंजीकरण कराने पहुंचे। इनका बिजली बिल 89 हजार रुपये बकाया था। इसमें 39 हजार रुपये ब्याज माफ किया गया। इसके मूलधन में भी 25 फीसदी की छूट दी गई। इसी तरह जगतपुर के रामनरेश रावत का 71 हजार रुपये बिजली बिल पर 36 हजार रुपये की छूट दी गई। सर्वर की समस्या से उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ा।
योजना का उठाया लाभ
रायबरेली-सरेनी। सरेनी क्षेत्र में लगे विद्युत शिविर में पहुंचे बिन्नावा निवासी वीर सिंह को 12 हजार की छूट मिली। मूलधन में छूट के बाद 7 हजार रुपये जमा करने पड़े। डलमऊ के रहने वाले रामऔतार ने बताया कि उनका 53 हजार रुपये बिल बकाया था। इसमें 28 हजार रुपये की छूट दी गई। गदागंज के मुकेश बाजपेयी ने बताया कि 38 हजार रुपये में 18 हजार रुपये बिजली बिल माफ हुआ। शेष मूलधन जमा कर दिया।
Trending Videos
योजना के तहत रायबरेली जोन में करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं को योजना का लाभ मिलना है। इसमें रायबरेली जिले के दो लाख 16 हजार और उन्नाव जिले के एक लाख 68 हजार लोगों को योजना का लाभ मिलना है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने ऊंचाहार में योजना का शुभारंभ किया। उन्हें गॉड ऑफ ऑनर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने लोगों को योजना की जानकारी दी। कहा कि बकाया बिजली बिल के ब्याज पर शत प्रतिशत व मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस तरह की योजना पहली बार आई है। अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठाएं। उन्होंने जल्द ही ऊंचाहार में 132 केवीए बिजली उपकेंद्र के स्थापना कराने की बात कही। क्षेत्रीय विधायक डाॅ. मनोज कुमार पांडेय ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के बकाया बिल से उद्धार करने वाली है।
भाजपा सरकार के आने से पहले क्षेत्र में महज तीन घंटे बिजली मिलती थी, अब ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे आपूर्ति मिल रही है। मुख्य अभियंता रामकुमार ने बताया कि पहले दिन कम लोग आए थे। लोगों को जागरूक करने के लिए गांवों में प्रचार-प्रसार चल रहा है। इस मौके पर पावर कॉर्पोरेशन की एमडी रिया केजरीवाल, अधीक्षण अभियंता मुकेश कुमार मौजूद रहे।
मंत्री ने सुनाया वाकया...
ऊर्जा मंत्री ने कार्यक्रम में एक वाकया सुनाया। कहा कि मंत्री बनने पर पहली बार रायबरेली आया, तो एक महिला ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि बिजली बिल जमा करने बावजूद लगभग 56 हजार बिल आया है, बिल कैसे जमा होगा। यही सोच कर घर में तीन दिन से खाना नहीं बना। इतना दुख तो घर में किसी की मौत पर भी नहीं होता, जितना इस बिल को देखकर हो रहा है। मंत्री ने कहा कि उन्हीं महिला की हालत देखने के बाद यह योजना लागू की गई है। इस मौके पर मंत्री को लोगों ने बिल से जुड़े शिकायती पत्र दिए। मंत्री ने एमडी को तुरंत निस्तारण कराने को कहा।
नहीं हो सका पंजीकरण, लौटे
डीह। डीह विद्युत उपकेंद्र पर शिविर लगाया गया। सुबह कुछ लोगाें की भीड़ जुटी, लेकिन मार्च के बाद बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को लौटना पड़ा। रामसुमेर, अखिलेश, महेश ने बताया कि अप्रैल में कनेक्शन कटने के बाद आधा बिजली बिल जमा किया गया, लेकिन आधा बिल बकाया है। अभियंताओं ने यह बताकर वापस कर दिया कि मार्च के बाद किसी ने एक रुपये भी बिल जमा किया है, तो वह योजना का हकदार नहीं है। इससे मायूस होकर लौटना पड़ा। एसडीओ सुरेंद्र कुमार, अवर अभियंता प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
बिल में मिली छूट, खिले चेहरे
रायबरेली। उपखंड कार्यालय त्रिपुला के अंतर्गत हरदासपुर में लगे कैंप में उपभोक्ता रामसेवक पंजीकरण कराने पहुंचे। इनका बिजली बिल 89 हजार रुपये बकाया था। इसमें 39 हजार रुपये ब्याज माफ किया गया। इसके मूलधन में भी 25 फीसदी की छूट दी गई। इसी तरह जगतपुर के रामनरेश रावत का 71 हजार रुपये बिजली बिल पर 36 हजार रुपये की छूट दी गई। सर्वर की समस्या से उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ा।
योजना का उठाया लाभ
रायबरेली-सरेनी। सरेनी क्षेत्र में लगे विद्युत शिविर में पहुंचे बिन्नावा निवासी वीर सिंह को 12 हजार की छूट मिली। मूलधन में छूट के बाद 7 हजार रुपये जमा करने पड़े। डलमऊ के रहने वाले रामऔतार ने बताया कि उनका 53 हजार रुपये बिल बकाया था। इसमें 28 हजार रुपये की छूट दी गई। गदागंज के मुकेश बाजपेयी ने बताया कि 38 हजार रुपये में 18 हजार रुपये बिजली बिल माफ हुआ। शेष मूलधन जमा कर दिया।