{"_id":"6914f169983bfa58790d8a53","slug":"now-the-councilor-has-filed-a-case-of-assault-and-molestation-rampur-news-c-282-1-smbd1029-157735-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: अब सभासद ने दर्ज कराया मारपीट, छेड़खानी का मुकदमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: अब सभासद ने दर्ज कराया मारपीट, छेड़खानी का मुकदमा
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वार। महिला से मारपीट और छेड़खानी के आरोप में फंसे सभासद की ओर से अब पुलिस ने भी क्राॅस केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में महिला पक्ष पर सभासद ने घर में घुसकर मारपीट और घर की महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के एक सभासद ने आरोप लगाया कि 22 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे दो महिलाओं समेत आरोपियों ने गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से सभासद और उनकी पत्नी की पिटाई की। बीच-बचाव करने पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए और घर का सामान तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने एसपी से शिकायत की, जिस पर कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली स्वार पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। 30 सितंबर को नगर पंचायत की एक महिला सफाईकर्मी ने सभासद के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। सभासद द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उक्त महिला भी आरोपी बनाई गई है। सभासद ने न्यायालय की शरण लेकर क्रॉस केस दर्ज कराया है, जिसमें बजरंग दल का एक नेता भी आरोपी बनाया गया है।
Trending Videos
थाना क्षेत्र के एक सभासद ने आरोप लगाया कि 22 अक्तूबर की रात करीब आठ बजे दो महिलाओं समेत आरोपियों ने गालियां देते हुए उनके घर में घुस आए। आरोप है कि सभी ने लाठी-डंडों और लात-घूंसों से सभासद और उनकी पत्नी की पिटाई की। बीच-बचाव करने पर पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े फाड़ दिए और घर का सामान तोड़ दिया। पीड़ित का कहना है कि उसने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने एसपी से शिकायत की, जिस पर कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली स्वार पुलिस ने अब रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। 30 सितंबर को नगर पंचायत की एक महिला सफाईकर्मी ने सभासद के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। सभासद द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उक्त महिला भी आरोपी बनाई गई है। सभासद ने न्यायालय की शरण लेकर क्रॉस केस दर्ज कराया है, जिसमें बजरंग दल का एक नेता भी आरोपी बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन