{"_id":"6913a011bfc3df1f3b0aba1c","slug":"rampur-railway-station-does-not-have-a-scanning-machine-for-security-rampur-news-c-282-1-rmp1027-157690-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur News: रामपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए नहीं है स्कैनिंग मशीन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur News: रामपुर रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिए नहीं है स्कैनिंग मशीन
संवाद न्यूज एजेंसी, रामपुर
Updated Wed, 12 Nov 2025 02:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर। रामपुर रेलवे स्टेशन में तीन प्लेटफॉर्म, रोजाना करीब पांच हजार यात्रियों का आवागमन होता है। रेलवे स्टेशन में सामान और यात्रियों की स्कैनिंग के लिए एक भी स्कैनिंग मशीन नहीं। दिल्ली में धमाके के बाद भी रामपुर रेलवे स्टेशन के भीतर यात्रियों के सामान की आवाजाही बिना जांचे-परखे होती रही।
अमर उजाला टीम ने मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन का हाल देखा तो रात आठ बजे तक आरपीएफ-जीआरपी व डॉग स्क्वॉड की चेकिंग थम चुकी थी। स्टेशन के अंदर रोजाना की तरह कुछ लोग जमीन पर सो रहे थे, जिनकी पहचान किसी को नहीं पता। जीआरपी थाने के स्टाफ में चर्चा थी कि अधिकारी स्टेशन के आसपास भी चेकिंग कर रहे हैं। हालांकि प्लेटफार्मों पर रात में कोई अतिरिक्त सतर्कता नहीं दिखी। रेलवे स्टेशन के पास आसपास सिर्फ व्यक्तिगत चेकिंग की जा सकती है, सामान को स्कैन करने की व्यवस्था नहीं है।
दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद जिले में अलर्ट होने पर एसपी ने मंगलवार की रात चेकिंग की कमान संभाली। शहर के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर जांच कराई गई। पुलिस ने सिविल लाइंस, शाहबाद गेट, नवाब गेट सहित आदि स्थानों पर पुलिस ने मार्च किया। एसपी ने समस्त अधिकारियों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश दिए। बताया कि कोई संदिग्ध चेकिंग के बगैर नहीं गुजरना चाहिए। देर तक थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पुलिस को नहीं मिल सकी।
Trending Videos
अमर उजाला टीम ने मंगलवार की रात रेलवे स्टेशन का हाल देखा तो रात आठ बजे तक आरपीएफ-जीआरपी व डॉग स्क्वॉड की चेकिंग थम चुकी थी। स्टेशन के अंदर रोजाना की तरह कुछ लोग जमीन पर सो रहे थे, जिनकी पहचान किसी को नहीं पता। जीआरपी थाने के स्टाफ में चर्चा थी कि अधिकारी स्टेशन के आसपास भी चेकिंग कर रहे हैं। हालांकि प्लेटफार्मों पर रात में कोई अतिरिक्त सतर्कता नहीं दिखी। रेलवे स्टेशन के पास आसपास सिर्फ व्यक्तिगत चेकिंग की जा सकती है, सामान को स्कैन करने की व्यवस्था नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद जिले में अलर्ट होने पर एसपी ने मंगलवार की रात चेकिंग की कमान संभाली। शहर के बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर जांच कराई गई। पुलिस ने सिविल लाइंस, शाहबाद गेट, नवाब गेट सहित आदि स्थानों पर पुलिस ने मार्च किया। एसपी ने समस्त अधिकारियों को संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग के निर्देश दिए। बताया कि कोई संदिग्ध चेकिंग के बगैर नहीं गुजरना चाहिए। देर तक थानों की पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस बीच कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु पुलिस को नहीं मिल सकी।